20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अाषाढ़ में जेठ की दोपहरी का हो रहा है एहसास

जहानाबाद : जिले में प्री मौनसून बारिश के बाद बीते दो दिन से मौसम का मिजाज गरम दिख रहा है. मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को अाषाढ़ में भी लोगों को जेठ के दोपहरी का एहसास हो रहा था. चिलचिलाती धूप गरम हवा के कारण लोग घर से बाहर निकलने से परहेज करते दिखे. […]

जहानाबाद : जिले में प्री मौनसून बारिश के बाद बीते दो दिन से मौसम का मिजाज गरम दिख रहा है. मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को अाषाढ़ में भी लोगों को जेठ के दोपहरी का एहसास हो रहा था. चिलचिलाती धूप गरम हवा के कारण लोग घर से बाहर निकलने से परहेज करते दिखे. मंगलवार की अपेक्षा बुधवार के दिन मौसम अधिक गरम दिखा.मौसम का पारा 40 डिग्री के पार हो चुका था. तीखी धूप रहने के कारण थोड़ी दूर चलने पर ही राहगीर पसीना से तरबतर हो जा रहे थे.

सूर्य की गरमी लोगों को परेशान कर रहा था. गरम हवा के कारण लोग चेहरे पर गमछा ढक घर से बाहर निकलते दिखे. पंखे की हवा लोगों के शरीर को ठंडक नहीं पहुंचा रहीं थी. पंखे से निकलने वाली गर्म हवा से लोग अपने आप को गरमी से राहत नहीं दिला पा रहे थे. ऑफिस -कार्यालय में अधिक गरमी की वजह से कुरसी-टेबुल भी गरम हो जा रहा है. रमजान का महीना चलने व तपीश बढ़े रहने के कारण रोजदारों की मुश्किलें बढ़ गयी है. बिजली कटते ही लोग घरों से बेचैन होकर ठंडी हवा की आस में बाहर निकलने लगते है. जिनके घरों में एसी, कूलर की व्यवस्था है उन्हें तो कुछ देर के लिए गरमी से निजात मिलती है. लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार जिनके घरों में एसी,कूलर की व्यवस्था नहीं है उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें