13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड वितरण का कराएं सत्यापन : डीएम

जहानाबाद नगर : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्कफोर्स की बैठक हुई. बैठक में राशन कार्ड के सत्यापन व कम्प्यूटराइजेशन की समीक्षा की गयी. डीएम ने पदाधिकारियों को राशन कार्डधारकों के सभी सदस्यों का आधार कार्ड 15 जून तक उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी […]

जहानाबाद नगर : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्कफोर्स की बैठक हुई. बैठक में राशन कार्ड के सत्यापन व कम्प्यूटराइजेशन की समीक्षा की गयी. डीएम ने पदाधिकारियों को राशन कार्डधारकों के सभी सदस्यों का आधार कार्ड 15 जून तक उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी राशनकार्ड धारकों का सत्यापन जिम्मेवारी पूर्वक करें. साथ ही राशन वितरण का सत्यापन लाभुकों से वीडीयोग्राफी कर पूछताछ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की दिशा में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

अगर सही मात्रा एवं उचित कीमत पर राशन का वितरण नहीं किया गया तो संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने निर्देश दिया कि एसएफसी से एफसीआइ जाने वाले अनाज लदे वाहनों को एमओ स्वयं की निगरानी में ले जायें. अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है तो एसएफसी और एफसीआइ दोनों विभाग के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डीएम ने राइस मिलरों से चावल अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को लचर व्यवस्था पर फटकार लगायी. उन्होंने मखदुमपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के खराब प्रदर्शन पर स्पष्टीकरण की मांग की है. साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रतनी फरीदपुर एवं मोदनगंज के वेतन काटने एवं उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया . बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी, जिला सहकारिता पदाधिकारी विद्या भूषण के अलावा सभी एमओ एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें