जहानाबाद नगर : डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष के सभाकक्ष में जिला प्रोग्राम शाखा की बैठक हुई. बैठक में डीएम द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आइसीडीएस की छह सेवाओं का अनुपालन पूर्णरूप से किया जाए. उनमें भी बच्चों के कुपोषण से संबंधित बातों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए. उनके द्वारा यह कहा गया कि पूरा बिहार कुपोषण की मार झेल रहा है.
इस विषय पर बच्चों को समुचित भोजन, स्वास्थ्य जांच आदि सुविधाएं मुहैया कराने में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका जब भी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने जाए, तो इस बात का जरूर ध्यान दे कि बच्चे साफ-सुथरे कपड़े पहने है या नहीं? एमआइएस का रजिस्टर पूर्णरूपेण भरा हुआ है या नही ये मायने नही रखता है. बच्चों को समुचित सुविधाएं प्राप्त हो रही है ये मायने रखता है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने भी बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को दी जाने वाली सुविधाओं में लापरवाही नहीं बरतने की बात कही. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम महिला विकास निगम एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.