प्रतिनिधि, जमुई
जिले के सदर प्रखंड सदर, लक्ष्मीपुर, खैरा, सिकंदरा, ई-अलीगंज, झाझा और चकाई में लगातार महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग की पहल पर जीविका के माध्यम से संचालित यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और सामाजिक बदलाव की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है. कार्यक्रम के दौरान महिलाएं निर्भीक होकर अपनी भाषा में सरकार तक अपनी समस्याएं और सुझाव पहुंचा रही हैं. गांव के विकास, बच्चों की शिक्षा, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, महिला अधिकार, ऋण का सही उपयोग और जीविका से जुड़े बदलाव जैसे मुद्दों पर चर्चा के साथ महिलाएं संकल्प भी ले रही हैं. जीविका जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि अब तक दो लाख से अधिक महिलाओं ने इस अभियान में भाग लिया है. कार्यक्रम के दौरान अब तक 23 हजार से अधिक आकांक्षाएं भी दर्ज की जा चुकी हैं. चकाई प्रखंड के भावनडीह, सिलफरी वार्ड नंबर 6 में बीमार पशुओं के लिए महीने में एक बार पशु चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की गयी. महिलाओं की सभी आकांक्षाओं, समस्या व सुझावों को मोबाइल ऐप में दर्ज कर संबंधित विभागों को भेजे जा रहे हैं, ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम में जागरूकता वाहन के जरिये सरकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो दिखाये जा रहे हैं और लाभान्वित महिलाओं के प्रेरणादायक अनुभव भी साझा किए जा रहे हैं. महिला संवाद कार्यक्रम ग्रामीण समाज में सकारात्मक बदलाव की नई इबारत लिख रही है.कार्यक्रम में जीविका ग्राम संगठनों की सक्रिय भागीदारी
चांद, आदर्श, साहिल, राधा रानी, विकास, गुरुद्वारा, सरहुल, राज, अनजानी, तुलसी, दुर्गा, श्री गणेश, सृष्टि आदि ग्राम संगठनों द्वारा महिला संवाद का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया.महिलाओं की प्रमुख मागें व आकांक्षाएं
– महिला संवाद के दौरान सदर प्रखंड के लठाने नदी पर पुल निर्माण और लठाने गांव में उत्क्रमित विद्यालय की मांग, सोनो प्रखंड के तेरुखा गांव से बैजडीह गांव तक सड़क के दोनों किनारों पर पौधारोपण की आकांक्षा.
– लक्ष्मीपुर प्रखंड के ककनचोर गांव के कोरबाकुरा वार्ड नंबर 4 में सामूहिक शौचालय की मांग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है