20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली व सभा के लिए लेना होगा आदेश

निकाय चुनाव. चुनाव अधिकारी ने पढ़ाया आचार संहिता का पाठ 21 मई को होने वाली निकाय चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी ने प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने नामांकन के दिन से चुनाव के अंतिम दिनों तक के कायदे कानून को बताया. झाझा : आगामी 21 मई को होने वाली नगर पंचायत […]

निकाय चुनाव. चुनाव अधिकारी ने पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

21 मई को होने वाली निकाय चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी ने प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने नामांकन के दिन से चुनाव के अंतिम दिनों तक के कायदे कानून को बताया.
झाझा : आगामी 21 मई को होने वाली नगर पंचायत चुनाव को लेकर डीसीएलआर सह चुनाव अधिकारी संजय कुमार ने प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता का पाठ शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पढ़ाया. उन्होंने नामांकन के दिन से चुनाव के अंतिम दिनों तक के बारे में बताया. चुनाव पदाधिकारी ने कहा कि खर्च की पंजी का संधारण कर समय-समय पर सहायक चुनाव अधिकारी से जांच भी कराना है. उन्होंने कहा कि चुनाव की समाप्ति के 30 दिनों के अंदर सारा ब्यौरा का शपथ-पत्र के साथ प्रत्येक प्रत्याशी को जमा करना है.
यदि कोई प्रत्याशी उसे जमा नहीं करते हैं तो अगले चुनाव लड़ने से वह वंचित हो जायेगा. चुनाव अधिकारी ने बताया कि रैली,सभा,जुलुस आदि निकालने के लिए चुनाव अधिकारी से आदेश लेना पड़ेगा. जबकि लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार करने के लिए अनुमंडलाधिकारी से आदेश लेना पड़ेगा.यदि कोई प्रत्याशी इन आदेशों की अवहेलना करते है तो उन पर अचार संहिता का मुकदमा दायर होगा.साथ ही चुनाव अधिकारी ने बताया कि सरकारी या निजी मकान, मंदिर,मस्जिद आदि जगहों पर भी पोस्टर नहीं चिपकाना है. रैली या प्रचार-प्रसार के दौरान कोई भी प्रत्याशी दो बाइक एवं चार रिक्शा का प्रयोग कर सकते है.
जाति, धर्म,पक्षपात,दबाब आदि बनाकर चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों के विरोध में भी चुनाव आचार संहिता तहत कार्रवाई होगी. मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी के अलावे सभी प्रत्याशी मौजूद थे.
निर्वाचन अभिकर्ता बनाने को ले उमड़ी भीड़ : जमुई. नगर परिषद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा शुक्रवार को अपने अपने चहेते व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता बनाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में दिन भर प्रत्याशी और उनके सर्मथकों की भीड़ लगी रही.प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ दिन भर मतदान अभिकर्ता बनाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय के पास जमे रहे. अलग-अलग काउंटर पर खड़े होकर निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्त करने के लिए भरे गये फार्म की जांच कराते दिखे.अनुमंडल
कार्यालय परिसर स्थित तीनों काउंटरों पर सभी प्रत्याशियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.कई प्रत्याशी तो अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रतिनियुक्त कर्मियों से निर्वाचन अभिकर्ता के कार्यों के बारे में जानकारी लेते दिखे और चुनाव से संबंधित अन्य कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते नजर आये.कई प्रत्याशी तो निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्त करने को लेकर काफी परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें