जमुई : मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार मुहल्ला से नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार दोपहर एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार सुधांशु लाल के पुत्र श्रेयस राज के अपहरण का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों के तरह श्रेयस दोपहर करीब दो बजे ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने छात्र के आंख में मिरची का पाउडर डालकर जबरन कब्जे में लेकर मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास किया. इस दौरान श्रेयस के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों का मोटरसाइकिल असंतुलित हो कर गिर पड़ा.
श्रेयस के द्वारा शोर करने पर आसपास के लोग को आते देख अपराधियों ने छात्र को छोड़ दिया व बाइक उठाकर फरार हो गये. इस घटना से पत्रकार का पूरा परिवार काफी दहशत में है. इस मामले में छात्र के परिजनों द्वारा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.