12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरनार जलाशय से चार प्रखंडों में होगी सिंचाई

डैम के नहरों में किया जाना है 252 अदद संरचना का निर्माण एलाइनमेंट के सत्यापन के उपरांत नहरों का आइआर तैयार किया जायेगा निर्माण से किसानों के बहुरेंगे दिन सोनो : बरनार जलाशय योजना जमुई जिला के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसके निर्माण होने पर क्षेत्र का विकास तेजी से होगा. खासकर किसानों के दिन […]

डैम के नहरों में किया जाना है 252 अदद संरचना का निर्माण

एलाइनमेंट के सत्यापन के उपरांत नहरों का आइआर तैयार किया जायेगा
निर्माण से किसानों के बहुरेंगे दिन
सोनो : बरनार जलाशय योजना जमुई जिला के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसके निर्माण होने पर क्षेत्र का विकास तेजी से होगा. खासकर किसानों के दिन बहुरेंगे. सिंचाई के लिए जल के अभाव का सामना कर रहे किसान डैम के जल से मनचाही फसल हर वक्त उपजा सकेंगे. डैम के निर्माण से सोनो प्रखंड के अलावे खैरा, झाझा व गिद्धौर प्रखंडों में सिंचाई क्षमता का सृजन होगा. डैम के निर्माण की शुरुआत में ही जल के वितरण को लेकर बांया व दायां दो मुख्य नहर पर कार्य प्रारंभ किया गया था.
दोनों मुख्य नहरों से कई शाखा वितरणी के रूप में बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. जलाशय से रूपांकित सिंचन क्षमता खरीफ के लिए 19433 हेक्टेयर व रबी फसल के लिए 3239 हेक्टेयर है. इस योजना के लिए उस वक्त 1754.50 लाख रुपये नहर प्रणाली में खर्च किया गया था.
इस कार्य के तहत नहरों की खुदाई, संरचना का निर्माण, आवासीय भवन, कार्यालय भवन, निरीक्षण भवन, सोनो कोजवे, भूअर्जन आदि कार्य किया गया. प्रस्तावित नहरों में 252 संरचनाओं का निर्माण होना था जिसमे 11 अदद संरचनाओ का निर्माण हो पाया था. हालांकि यह 11 पूर्ण संरचना भी अच्छी हालत में नही है. कई संरचना आधा अधूरा भी है जो अब जर्जर हो गया है. डैम के दोनों मुख्य नहर की अधिकांश लंबाई में कार्य बंद होने से पूर्व तक आंशिक रूप से मिट्टी का कार्य किया गया.
धोबघट शाखा नहर में भी आंशिक खुदाई की गयी थी.दोनों मुख्य नहर व धोबघट शाखा नहर में कुछ संरचना पर कहीँ पूर्ण तो कहीँ अधूरा कार्य किया गया था. बरनार जलाशय योजना पर पैनी नजर रखने वाले व इसके निर्माण शुरू करने के लिए दशकों से संघर्षरत किसान नेता हलधर कपिलदेव सिंह का मानना है कि समय के साथ ये संरचनाए जर्जर हो गये है साथ ही नहर की खुदाई पर भी समय का मार पड़ा व नहर की गहराई में मिट्टी भर गया है. कई जगहों पर स्थिति ऐसी बन गयी है कि लोगों द्वारा नहर में ही खेती भी शुरू कर दी गयी है. स्थिति जो भी हो नहरों का जायजा लेने के लिए विभाग द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है.
एलाइनमेंट निर्माण के लिए 222.36 लाख मिले, सर्वेक्षण शुरू
बरनार डैम के निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद लगाये लोगों की खुशी तब बढ़ गयी जब उन्हें मालूम हुआ कि डैम के नहर की स्थिति का सर्वेक्षण शुरू किया गया है. निर्माण कार्य शुरू होने की सुगबुगाहट के बीच उक्त जलाशय योजना के दोनों मुख्य नहरों व धोबीघट शाखा नहर के एलाइनमेंट हेतु विभाग द्वारा समर्थ इंफ्राटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पूना को 222.36 लाख का कार्य आवंटित किया है. इस कंपनी द्वारा वर्तमान में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है.
सर्वेक्षण के दौरान मुख्य नहर में कितने चेन से लेकर कितने चेन तक मिट्टी की खुदाई की गयी थी और वर्तमान में उस जगह की स्थिति का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है. बांया मुख्य नहर की लंबाई 25.07 किलोमीटर, जलस्राव 13.14 क्यूमेक व सीसीए 39281 एकड़ है. इस मुख्य नहर में 10 वितरणी है. वही दायीं मुख्य नहर की लंबाई 16.75 किलोमीटर है. इस नहर का जलस्राव 6.10 क्यूमेक जबकि सीसीए 18239 एकड़ है. इस मुख्य नहर में नौ वितरणी है. सिंचाई प्रमंडल झाझा के कार्यपालक अभियंता की मानें तो सर्वेक्षण एजेंसी को एक नहर के एलाइनमेंट को ग्रामीण नक्शे पर एलाइनमेंट करने हेतु गठित समिति द्वारा निदेश दिया गया है
ताकि नहर एलाइनमेंट का स्थलीय जांच किया जा सके. दोनों मुख्य नहरों से प्रस्तावित शाखा नहरों व वितरण प्रणालियों के नहरों का एलाइनमेंट के सत्यापन के उपरांत नहरों का आइआर तैयार किया जायेगा जिसके बाद नहरों में बनने वाले संरचनाओ का रूपांकन अभिलेख तैयार किया जायेगा व सक्षम स्तर पर इसकी स्वीकृति प्राप्त की जायेगी.
इतना ही नही नहरों के एलाइनमेंट सत्यापन के बाद नहरों के भूअर्जन हेतु भू अर्जन अधिसूचना तैयार कर अग्रेतर कर्रवाई की जायेगी. भू अर्जन के उपरांत निधि उपलब्ध कराकर योजना का कार्य संचालित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें