14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तर पर राशन कार्ड बनवाने की हो व्यवस्था

सोनो : राशन कार्ड बनवाने के लिए जिला में कागजात देने के लिए लंबी कतार व आपाधापी से महिलाओं को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए बीड़ी मजदूर संघ के जिला सचिव मथुरा प्रसाद यादव उर्फ योगेंद्र व भारतीय किसान मजदूर संघ के जिला सचिव मदन यादव ने अनुमंडलाधिकारी से प्रखंड स्तर पर उक्त […]

सोनो : राशन कार्ड बनवाने के लिए जिला में कागजात देने के लिए लंबी कतार व आपाधापी से महिलाओं को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए बीड़ी मजदूर संघ के जिला सचिव मथुरा प्रसाद यादव उर्फ योगेंद्र व भारतीय किसान मजदूर संघ के जिला सचिव मदन यादव ने अनुमंडलाधिकारी से प्रखंड स्तर पर उक्त कार्य की व्यवस्था कराने की मांग किया. दोनों सचिव ने काफी दूर के गांव से आयी महिलाओं की परेशानी को पदाधिकारी के समक्ष रखा.जानकारी देते हुए सचिव द्वय ने बताया कि अनुमंडलाधिकारी ने उन्हें चकाई, सोनो, झाझा जैसे दूरस्थ प्रखंड में राशन कार्ड बनवाने के काउंटर खोलने को लेकर आश्वासन दिया है.

दरअसल भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई की ओर से बीड़ी मजदूर संघ व भारतीय किसान ग्रामीण मजदूर संघ के जिला सचिव को मजदूरों की स्थिति का सर्वे करने का दायित्व दिया था. इसी क्रम में बरहट से सर्वे कर लौट रहे संघ के सचिव सोमवार को राशन कार्ड बनवाने के लिए लंबी कतार में खड़ी महिलाओं की स्थिति जानने वहां पहुंचे.दोनों ने देखा कि महिलाओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. खासकर दूरस्थ गांव से आयी महिला मजदूरों को काफी परेशानी हो रही थी.

इतना ही नही भारी भीड़ के कारण कतार में खड़ी महिलाओं को पुलिस कार्रवाई का भी सामना करना पड़ रहा था. भीड़ में कई महिला बेहोश होकर गिर गयी जबकि कई महिलाओं को चोट भी आयी. लखनकियारी गांव की सुजाता देवी, मटिया गांव की रजनी देवी, अलीगंज की बबिता देवी व माधोपुर की सविता देवी सहित कई महिलाएं चोटिल हो गयी थी.इससे आहत दोनों सचिव दर्जनों महिलाओं के साथ अनुमंडलाधिकारी के समक्ष आये व उन्हें महिलाओं की परेशानियों से अवगत कराया. इनलोगो ने उनसे प्रखंड स्तर पर ही राशन कार्ड बनवाने को लेकर व्यवस्था की मांग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें