13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैरा में 45 किमी बनी शृंखला सत्तर हजार लोगों न लिया हिस्सा

महिलाओं की बड़े पैमाने पर रही भागेदारी खैरा प्रवेश की सीमा पर बनाया गया पेंटिंग खैरा : मद्य निषेद्य को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 45 किलोमीटर तक मानव शृंखला का निर्माण किया गया.जिसमें प्रखंड भर के सत्तर हजार लोगों ने हिस्सा लिया. प्रखंड के मुख्य रूट पर 23 किलोमीटर तथा सब रुट पर सभी बाइस […]

महिलाओं की बड़े पैमाने पर रही भागेदारी

खैरा प्रवेश की सीमा पर बनाया गया पेंटिंग
खैरा : मद्य निषेद्य को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 45 किलोमीटर तक मानव शृंखला का निर्माण किया गया.जिसमें प्रखंड भर के सत्तर हजार लोगों ने हिस्सा लिया. प्रखंड के मुख्य रूट पर 23 किलोमीटर तथा सब रुट पर सभी बाइस प्रखंडों में कुल 22 किलोमीटर शृंखला का निर्माण लिया गया.जोनल ऑफिसर के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा तथा अंचलाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि मानव शृंखला को लेकर 22 सेक्टर आफिसर तथा 22 सेक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती किया गया था.इस दौरान प्रखंड भर के 1004 शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दिखाया.दो-दो सौ मीटर की दूरी पर पानी पिलाने हेतु रसोईया सदस्या की तैनाती किया गया था.
चिकित्सा की त्वरित कार्रवाई हेतु चलंत चिकित्सक वाहन का लगातार परिचालन हो रहा था.शृंखला के दौरान महिलाओं एवं बच्चों में खासा उत्साह दिखा.मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, अंचलाधिकारी श्रीनिवास,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी ज्योति,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत कुमार,प्रभारी थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा,सहायक अवर निरीक्षक मनीष कुमार ने हिस्सा लिया.
गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण के सफलता को लेकर मानव शृंखला निर्माण प्रखंड मुख्यालय में सफल रहा.मानव शृंखला प्रखंड की प्रारंभिक सीमा संसारपुर ग्राम में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी.इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार,संयोजक रामनरेश यादव,नोडल पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह सुबह से ही निगरानी करते देखे गये. सिमुलतला प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को निकली गई मानव शृंखला में सिमुलतला क्षेत्र में जन सेवाल उमड़ पड़ा. टेलवा बाजार से ग्राम भारती सर्बोदय आश्रम तक लगभग छह किमी की शृंखला में स्कूली छात्र छात्राएं, सिकंदरा प्रतिनिधि के अनुसार मानव शृंखला के निर्माण को लेकर प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद दिख रहा था.
बीडीओ विकास कुमार, थाना अध्यक्ष विवेक भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा समेत प्रखंड के सभी पदाधिकारी लगातार मानव शृंखला को लेकर चौकस थे. वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी भी मानव शृंखला की मॉनिटरिंग कर रहे थे. चकाई प्रतिनिधि के अनुसारमानव शृंखला चकाई चौक से बासुकीटांड़ मोड़,चकाई चौंक से सिमरिया गांव तक तथा चकाई चोक से बीआरसी होते हुए आर्दश मध्य विधालय चकाई से हेठ चकाई तक बनाया गया था. मानव शृंखला के दौरान बीडीओ राजीव रंजन,बीसीओ शैलेश राम,कल्याण पदाधिकारी भोला कुमार, थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद,बीइओ रामस्वरुप प्रसाद निगरीनी करते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें