जिला अतिथि गृह की रंगाई-पुताई करते कारीगर.
Advertisement
मुख्यमंत्री का आगमन 17 को, तैयारियां पूरी
जिला अतिथि गृह की रंगाई-पुताई करते कारीगर. जमुई : आगामी 17 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय यात्रा के जमुई आगमन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर पूरे समाहरणालय परिसर और अनुमंडल कार्यालय परिसर का रंग-रोगन किया जा रहा है तथा समाहरणालय परिसर में स्थित सभी […]
जमुई : आगामी 17 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय यात्रा के जमुई आगमन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर पूरे समाहरणालय परिसर और अनुमंडल कार्यालय परिसर का रंग-रोगन किया जा रहा है तथा समाहरणालय परिसर में स्थित सभी विभागों को भी सही तरीके से सुसज्जित किया जा रहा है. वहीं 17 जनवरी मुख्यमंत्री के लोक शिकायत निवारण केंद्र और लोक सेवा के अधिकार अधिनियम,प्रखंड कौशल विकास केंद्र आदि का भी निरीक्षण किया जायेगा. इसके पश्चात 17 जनवरी को मुख्यमंत्री जिला अतिथि गृह में रात्रि विश्राम भी करेगें. मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम को लेकर पूरे जिला अतिथि गृह का रंग रोगन कराया जा रहा है और उसे सही तरीके से सुसज्जित भी किया जा रहा है.
18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सिकंदरा प्रखंड के भुल्लो पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 10 और 11 में हर घर नल का जल,हर घर शौचालय और हर घर बिजली योजना का भी निरीक्षण किया जायेगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों द्वारा भुल्लो पंचायत के वार्ड नंबर 10 और 11 का भी निरीक्षण किया जा चुका है. इसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लछुआड़ में भगवान महावीर के मंदिर में दर्शन करेंगे और जीविका दीदी के सभा को भी संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement