मारपीट की जानकारी लेने गये लोगों पर गोली चलाने से एक युवक घायल हो गया. घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
गोलीबारी में एक युवक जख्मी
मारपीट की जानकारी लेने गये लोगों पर गोली चलाने से एक युवक घायल हो गया. घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जमुई : मुख्यालय स्थित केकेएम काॅलेज के समीप शनिवार दोपहर हुए गोलीबारी में वार्ड नम्बर छह बिहारी मुहल्ला निवासी बृजकिशोर सिंह का पुत्र बजरंगी कुमार जख्मी हो गया.घटना […]
जमुई : मुख्यालय स्थित केकेएम काॅलेज के समीप शनिवार दोपहर हुए गोलीबारी में वार्ड नम्बर छह बिहारी मुहल्ला निवासी बृजकिशोर सिंह का पुत्र बजरंगी कुमार जख्मी हो गया.घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.सदर अस्पताल में इलाजरत घायल युवक बजरंगी का भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह में शहर के जेएस रेस्ट हाउस के संचालक जितेंद्र कुमार का पुत्र जसु कुमार दवाई ले कर आ रहा था तभी काॅलेज के निकट सिरचन नवादा निवासी राजु गुप्ता का पुत्र गांधी गुप्ता के द्वारा मारपीट किया गया. हमलोग लेकर मारपीट का कारण जानने को लेकर गांधी के घर गया था. इतने में पूछताछ के दौरान उग्र हो कर गाली-गलौज करते हुए बजरंगी पर गोली चला दिया. गोली लगते ही बजरंगी जमीन पर गिर पड़ा. वहां से भागते हुए दूसरा गोली भी चलाया.
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथिमक उपचार कर बेहतर इलाज को लेकर उसे पटना रेफर कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ निशार अहमद शाह ने गांधी गुप्ता के पिता राजु गुप्ता को गिरफ्त में लिया. सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने गांधी गुप्ता, कुंदन गुप्ता, सिरचंद नवादा मुहल्ला निवासी कैलु तांती को गिरफ्तार कर लिया है.
चार आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
गांधी गुप्ता के कार्यकलाप से स्थानीय लोगों में था आक्रोश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement