17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अंगूठे के निशान से खुले दर्जनों खाते

मामला बिना जानकारी खाता खुलने व एटीएम पहुंचने का सिकंदरा (जमुई) : सिकंदरा प्रखंड के अचंभो गांव के लोगों की बिना जानकारी के खाता खुलने व एटीएम पहुंचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन बैंक में अफरा-तफरी मची रही. पीएनबी के लीड बैंक लखीसराय के […]

मामला बिना जानकारी खाता खुलने व एटीएम पहुंचने का

सिकंदरा (जमुई) : सिकंदरा प्रखंड के अचंभो गांव के लोगों की बिना जानकारी के खाता खुलने व एटीएम पहुंचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन बैंक में अफरा-तफरी मची रही. पीएनबी के लीड बैंक लखीसराय के एलडीएम युगल किशोर सेठी ने सिझौड़ी शाखा में पहुंच कर शाखा प्रबंधक केके सिंह से मामले की जानकारी ली. इस दौरान लीड बैंक मैनेजर ने खाता खोलने वाले फाॅर्म व दस्तावेजों की बारीकी से जांच की. दस्तावेज की जांच के दौरान पाया गया कि सैकड़ों की संख्या में खाता खोलने के लिए दो से तीन लोगों के अंगूठे का निशान ही उपयोग में
एक अंगूठे के…
लाया गया है. एक ही अंगूठे के निशान से दर्जनों खाते खोले गये हैं.
सूत्रों की मानें तो अब तक की जांच में जो बातें सामने आयी है उसके अनुसार पीएनबी शाखा अंतर्गत शुरू दो ग्राहक सेवा केंद्र में यह खाता खोला गया. अधिकांश खाता सितंबर से नवंबर के बीच खोला गया. इन खातों से रुपये की जमा व निकासी भी हुई. आश्चर्य तो इस बात का है कि नौवीं की छात्रा के नाम से भी खाता खुला और उसमें भी जमा और निकासी हुई. सोमवार को बिछवे पंचायत के भी कुछ लोगों ने खाता खुलने की बात कही. जानकारों की मानें तो मनरेगा की राशि गबन के लिए यह खेल शुरू किया गया है. हालांकि नोटबंदी की घोषणा के बाद आशंका जतायी जा रही है कि काला धन को सफेद करने का खेल तो नहीं हुआ. चूंकि जमुई नक्सल प्रभावित जिला है, साथ ही बीड़ी के लिए भी मशहूर है. हालांकि मामले की पूरी जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकता है कि इन खातों से कितने की जमा व निकासी अब तक हुई.
नौवीं कक्षा की छात्रा का भी खुला जन-धन खाता
बैंक के सारे नियमों को दरकिनार कर लोगों का खाता खोला गया है. अचंभो गांव निवासी नौवीं कक्षा में पढ़नेवाली एक छात्रा शिवानी कुमारी को भी एटीएम कार्ड बीएनबी बैंक से मिला है. उक्त छात्रा का खाता जनधन योजना के तहत खोला गया है. प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के नवम वर्ग की छात्रा शिवानी कुमारी के खाते से 21 जून 2016 को 6540 रुपये की निकासी की गयी. आशंका जतायी जा रही है कि इन खातों में मनरेगा योजना का पैसा डाल कर उसकी निकासी की गयी है.
फर्जी तरीके से खोले गये खातों की होगी जांच : अग्रणी बैंक प्रबंधक
अचंभो गांव के लोगों का बगैर खाता खुलवाये ही एटीएम कार्ड घर तक पहुंचने की मामले की जांच की जायेगी और इसमें दोषी लोगों पर कार्रवाई भी की जायेगी. उक्त जानकारी अग्रणी बैंक प्रबंधक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले जिन लोगों के घर तक बिना खाता खुलवाये एटीएम पहुंच गया है, उनलोगों को बैंक जाकर आवेदन देना होगा कि हमलोगों ने बैंक में कोई खाता नहीं खुलवाया है और हमारे नाम से किसी व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से खाता खोल कर राशि की निकासी व जमा किया जा रहा है. इसलिए हमारे नाम से खुले खाता से लेन-देन बंद कर दिया जाय. इसके पश्चात इसकी एक रिसीविंग शाखा प्रबंधक के हस्ताक्षर और मुहर के साथ लेनी होगी. रिसिविंग लेने के पश्चात इस मामले से जुड़ा सामूहिक आवेदन अपना नाम पता व खाता संख्या का उल्लेख करते हुए थाने को आवेदन देकर इसकी एक प्रति पंजाब नेशनल बैंक के जिला समन्वयक को भी उपलब्ध करा दें, ताकि पूरे मामले की बारीकी से जांच हो सके.
सभी खाते सिकंदरा हाईस्कूल मोड़ के पास स्थित ग्राहक सेवा केंद्र व गोखुला फतेहपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से खोले गये हैं. मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है. बिना जानकारी के खाता खोलना बैंक के नियम के खिलाफ है. इस मामले में दोनों ग्राहक सेवा केंद्र को तत्काल बंद कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
केके सिंह, शाखा प्रबंधक, पीएनबी सिझौड़ी
खुलासा : पीएनबी के दो ग्राहक सेवा केंद्र में खोला गया है खाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें