प्रखंड अधिकारियों के विरोध में लाभुकों ने किया नारेबाजी
Advertisement
वृद्धावस्था पेंशन को ले हुआ हंगामा
प्रखंड अधिकारियों के विरोध में लाभुकों ने किया नारेबाजी झाझा : प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत के वृद्धा पेंशन से वंचित दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में खूब हो-हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान प्रखंड अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी भी की. पविया देवी, शांति देवी, मुनिया देवी, क्रांति देवी, रूपा […]
झाझा : प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत के वृद्धा पेंशन से वंचित दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में खूब हो-हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान प्रखंड अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी भी की. पविया देवी, शांति देवी, मुनिया देवी, क्रांति देवी, रूपा देवी, अर्जुन यादव, सीताराम यादव, दुर्गा तांती, सरोजिनी खातून, मो कासिम समेत कई लाभुकों ने बताया कि बीते डेढ़ वर्ष से उनलोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है. इसे लेकर सभी बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा कर घूम रहे हैं. इस मामले में अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं. उनलोगों ने बताया कि अधिकारियों के उदासीन व मनमानीपूर्ण रवैये के चलते सभी बुजुर्गों को इस कंपकंपाती ठंड में भी जिल्लत झेलनी पड़ रही है.
लाभुकों ने बताया कि सभी पांच से सात किलोमीटर से पैदल आते-जाते हैं. आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाबजूद इसके प्रखंड कर्मियों के कान पर जूं नहीं रेंगती है. आखिर उनलोगों की राशि कहां अटक जा रही है. कई लाभुक अपनी वेदना बताते हुए कहते हैं कि सुबह घर से यह आशा लेकर निकलते हैं कि आज पेंशन की राशि मिल जायेगी तो जीवन जीने में कुछ सहूलियत होगी. लेकिन प्रखंड कर्मी की मनमानी की बदौलत हम लाभुकों को निराशा ही हाथ लग रही है. आक्रोशित लाभुकों ने बताया कि यदि अति शीघ्र पेंशन राशि नहीं दी जाती है तो हमलोग सड़क पर उतर कर आंदोलन को लेकर बाध्य हो जायेंगे.
क्या कहते हैं बीडीओ
इस बाबत बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि अगले माह में वृद्धा पेंशन की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement