झाझा : बीते आठ नवंबर को खैरा थाना क्षेत्र के मालबरो निवासी रशीद अंसारी व जहीर अंसारी की जमुखैरिया जंगल में हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि इस डबल मर्डर हत्या कांड में कुल आठ लोग शामिल हैं.
हत्या में शामिल सभी लोगों की पहचान कर लिया गया है. अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि इस कांड के अनुसंधानक मजहर मकबूल को कोलकाता भेजा गया था. कोलकाता क्राइम ब्रांच के सहयोग से बाबूघाट बस स्टैंड से तीसरे आरोपी उल्फान अंसारी उर्फ इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. जिसे जरुरी पूछताछ के बाद न्यायलय भेज दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि यह कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि झाझा कांड संख्या 149 /13 व 251/16 का आरोपी है.वह पहले के कांड में जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इरफान डबल मर्डर कांड में अपनी संलिप्तता बताया है. रशीद व जहीर की हत्या के लिए 50,000 रुपया की सुपारी लेने की बात भी स्वीकार किया है.