13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की सुरक्षा का दायित्व समाज के लोगों का भी

बच्चों व ग्रामीणों के बीच दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन जमुई : जिले के बरहट व गिद्धौर प्रखंड में परिवार विकास चंद्रशेखर नगर तथा चाइल्ड लाइन के सहयोग से बच्चों व ग्रामीणों के बीच दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुख भावानंद जी ने कहा कि बच्चों […]

बच्चों व ग्रामीणों के बीच दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन

जमुई : जिले के बरहट व गिद्धौर प्रखंड में परिवार विकास चंद्रशेखर नगर तथा चाइल्ड लाइन के सहयोग से बच्चों व ग्रामीणों के बीच दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुख भावानंद जी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का दायित्व समाज के सभी वर्ग के लोगों पर है और बच्चों का सही तरीके से देखभाल करना भी हमसबों की समुचित जिम्मेवारी है.बच्चों को जन्म के साथ ही विकास का,सहभागिता का,जीने का और अपनी इच्छा के अनुसार कहीं भी रहने का अधिकार प्रदान किया गया है.
हमसबों को बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी चाहिए ताकि वे आगे चलकर अपने जीवन में बेहतर मुकाम को हासिल कर सकें और समाज तथा परिवार का नाम भी रौशन कर सके.उन्होंने बताया कि बच्चों के द्वारा परिवार विकास कार्यालय से लेकर छेदलाही तक रैली भी निकाली गयी.चाइल्ड लाईन के समन्वयक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगर कोई बच्चा आपके आसपास से गुम हो जाता है
तो तुरंत इसकी सूचना चाइल्ड लाईन के टॉलफ्री नंबर 1098 पर दें ताकि उसे ससमय बरामद किया जा सके.उन्होंने बताया कि बच्चों में जागरुकता को लेकर चाइल्ड लाईन तथा परिवार विकास के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.मौके पर परिवार विकास और चाइल्ड लाईन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें