रोजगार मेला में डीडीयूजीकेवाइ, आरसेटी के साथ आठ अलग अलग कम्पनियां सम्मिलित हुई .
Advertisement
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में पहुंचे दो हजार युवा
रोजगार मेला में डीडीयूजीकेवाइ, आरसेटी के साथ आठ अलग अलग कम्पनियां सम्मिलित हुई . जमुई : जिले प्रखंड खैरा प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को जीविका के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन डीआरडीए निदेशक राम निरंजन चौधरी ने किया गया. मौके पर निदेशक श्री चौधरी ने […]
जमुई : जिले प्रखंड खैरा प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को जीविका के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन डीआरडीए निदेशक राम निरंजन चौधरी ने किया गया. मौके पर निदेशक श्री चौधरी ने रोजगार मेला सह मार्गदर्शन मेला के बाबत कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को काफी फायदा हो रहा है. युवा अपने इच्छा तथा योग्यता के अनुसार अपने लिए काम चुन सकता है.यह एक अच्छा मंच है.यहां से चयनित उम्मीदवार अपने आप को ठगा महसुस नहीं करेगा. जीविका अपने स्तर से सभी कम्पनियों को समझ-बुझ कर ही बुलवाती है
ताकि ग्रामीण युवक-युवतियों को उचित लाभ मिल सके. मौके पर उपस्थित जीविका के जिला परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि जीविका गांव की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है. इस मेला में इस बार डीडीयूजीकेवाई, आरसेटी के साथ आठ अलग अलग कम्पनियां में श्रीराजस्थान सेन्तेक्स प्राईवेट लिमिटेड, पीपल ट्री वेंचर, वर्द्धमान यार्न्स , कोहिनूर एग्रो, शिवशक्ति बायोटेक , नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड , एसआईएस प्राइवेट लिमिटेड ,
जी4एस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनियां सम्मिलित हुई. इस रोजगार मेला में जिला के खैरा, जमुई सदर, बरहट, सोनो प्रखंड से करीब 2000 ग्रामीण युवक-युवतिया शामिल हुए. इस दौरान कई युवकों को निदेशक श्री राम निरंजन चौधरी जी के हाथो नियुक्ति पत्र भी दिया गया.कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण युवकों-युवतियों में खासा उत्साह दिख रहा था.रोजगार मेले में पंजीयन करवाने हेतु गांव की महिलाए भी शामिल हुई.मौके पर जीविका जमुई के वित्त प्रबंधक संजीव कुमार, सामुदायिक वित्त प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक खैरा राजेश कुमार रंजन, जमुई सदर के एंजेल, सोनो के तरुण कुमार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement