जमुई : भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर क्षेत्र के सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय के प्रांगण में दूसरे दिन भी जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का संचालन जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह की अध्यक्षता में किया गया.मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डा.प्रेम कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है और सरकार के कार्य के बदौलत ही अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी हमारे देश का कायल हो गया है.
चीन को भी यह लगने लगा है कि भारत अब विकसित और मजबूत राष्ट्र के रुप में पूरे विश्व में अपना स्थान बना लेगा.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सात निश्चय के नाम पर लोगों को ठग रही है,क्योंकि सात निश्चय में छह कार्यक्रम केंद्र सरकार के हैं. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया रजवार ने कहा कि पाकिस्तान और चीन हमारा पड़ोसी देश होने के बाबजूद भी हमसबों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.
मौके पर भाजपा नेता बृजनंदन सिंह,महावीर पासवान,राजकिशोर सिन्हा,सुबोध सिंह,दुर्गा प्रसाद केशरी,कृष्ण नंदन सिंह,माधुरी देवी,मनीष पांडेय,कार्तिक वर्मा,मुरारी झा,गोपाल कृष्ण आदि मौजूद थे.