सोनो में तजिया जुलूस में भाग लेते लोग.
Advertisement
याद किये गये हुसैन मुहर्रम. कई जगह निकाला गया ताजिया जूलूस
सोनो में तजिया जुलूस में भाग लेते लोग. हजरत इमाम हुसैन के शहादत की याद में मनाया जाने वाले मुहर्रम का त्योहार शनिवार को जिले भर में मनाया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों में तजिया और सीफड़ के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था देखी गई. जमुई : शहर […]
हजरत इमाम हुसैन के शहादत की याद में मनाया जाने वाले मुहर्रम का त्योहार शनिवार को जिले भर में मनाया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों में तजिया और सीफड़ के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था देखी गई.
जमुई : शहर के महिसौड़ी और थाना चौक से ढोल-बाजे के साथ निकाले गये मुहर्रम के जुलूस में उत्साहित युवाओं ने लाठी-डंडा, तलवार पर अपने करतब दिखाये. लगभग1400 वर्ष पूर्व हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ असत्य एवं अन्याय के खिलाफ जंग लड़ी थी. इस जंग में अपनी शहादत देकर न्याय एवं सत्य के लिए इतिहास रचा.
वे मजलुमों, शोषितों व पीड़ितों के रहनुमा तथा सत्यवादी शक्तियों के परचम बरदार बन गए. यह त्योहार हजरत इमाम हुसैन की शहादत के याद में मनाया जाता है. इधर महिसौड़ी से भी मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार,एसडीपीओ मो नेशार अहमद शाह, थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने कनीय अधिकारियों व पुलिस के जवानों के साथ जुलूस के आगे-पीछे नजर आये. जगह-जगह सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था
ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार:-प्रखंड क्षेत्र के गरही, भिमाइन,चौकीटांड, मंझीयानी,वानपुर आदि जगहों पर ताजिया का जुलूस निकाला गया. जुलूस में युवकों ने लाठी, भाला, तलवार,आदि से प्रदर्शन किये. चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में मुर्हरम पर्व हर्षोल्लास के साथ-साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया़ इस दौरान अखाड़ेधारियों द्वारा कई प्रकार के खेल प्रस्तुत किया गया. प्रखंड के केंदुआडीह, कर्णगढ़, बाघमारा ए, बाघमारा बी, घोरमारा,दोमुहान,असहाना,कोराने,नावाडीह सिलफरी,भलसुंभा, पीपरापघार, नोनियातरी, ठाढ़ी, बंधा, लालपुर, चंद्रमंडीह, कोड़ाडीह, सतभैया ए, सतभैया बी, बालकोड़, लक्ष्मीपुर आदि जगहों पर मुर्हरम पर्व को लेकर युवकों ने लाठी, भाला,तलवार आदि से कलाबाजी की़ सिमुलतला प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार धूम-धाम के साथ सम्पन्न हुआ. बुधवार सुबह से ही क्षेत्र के कनोदि, खुरंडा, पुरणकाडीह, असहना, बथनवरन, गोदेया, टेलवा बाजार, बरोधिया, बूढीबारी आदि गांव के इमामबाड़ों पर लोगों की भीड़ जमने लगी.
फिर कमरबंधो के साथ तजिया उठाकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए देर संध्या करबल्ला में तजिया विसर्जित किया गया. सोनो प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को मुहर्रम के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के 39 गांवों से ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रही व संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनात रही. दोपहर बाद विभिन्न अखाड़ों में ताजिया जुलुस एकत्रित हुआ व भारी भीड़ के बीच नौजवानों ने तरह तरह के करतब दिखाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement