11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वा एक्सप्रेस में मिली देसी व विदेशी शराब

झाझा : जमुई उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने झाझा स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी अभियान चलाया.छापेमारी के दौरान हावड़ा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस के साधारण बोगी से देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब बरामदगी के बाबत उत्पाद विभाग के एस आई प्राणेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को झाझा अप प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ी विभिन्न […]

झाझा : जमुई उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने झाझा स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी अभियान चलाया.छापेमारी के दौरान हावड़ा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस के साधारण बोगी से देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब बरामदगी के बाबत उत्पाद विभाग के एस आई प्राणेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को झाझा अप प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ी विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी अभियान चलाया .इस दौरान पूर्वा एक्सप्रेस के साधारण बोगी से एक पिठु बैग व एक सफेद थैला लावारिस हालत में बरामद किया .जब बेग की तलाशी लिया गया तो 10 बोतल विदेशी शराब व 200 एम्एल की 50 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया गया .उन्होंने बताया कि बरामद शराब को नष्ट कर दिया जायेगा .छापेमारी में उत्पाद विभाग के दानी प्रसाद के अलावे कई अधिकारी मौजूद थे .
पांच क्विंटल महुआ बरामद : झाझा. शुक्रवार को झाझा पुलिस ने बोरे में बंद पांच क्विंटल महुआ फुल को झाझा स्टेशन के टेंपो स्टैंड के पास से बरामद किया है .बरामद महुआ को नष्ट किया जा रहा है .महुआ बरामदगी के बाबत पुनि सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आसनसोल-झाझा इएमयू ट्रेन से महुआ की बड़ी खेप झाझा स्टेशन पर उतरा है. तभी टाइगर मोबाइल दल के साथ रेलवे स्टेशन चौक स्थित टेंपो स्टैंड को घेर कर छापेमारी किया. तस्करों ने बोरा भरा महुआ स्टैंड पर खड़ी टेंपो के नीचे डाल दिया,जिसे बरामद कर लिया .आशंका जताई जा रही है कि महुआ की बड़ी खेप झाझा स्थित किसी मंडी में बिकने आ रही थी. इसी बीच पुलिस को भनक लग गयी व छापेमारी कर 14 महुए से भरा बोरा बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें