13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीटीइ से हाथापाई करने पर युवक को भेजा जेल

झाझा के बाराजोर गांव का निवासी है मोहम्मद आरिफ झाझा : रेल जीआरपी ने एसी बोगी में टीटीई से विवाद करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की संध्या एसी बोगी में बैठने को लेकर एक रेलयात्री ने टीटीइ धनंजय कुमार से झगड़ा कर लिया.उक्त […]

झाझा के बाराजोर गांव का निवासी है मोहम्मद आरिफ

झाझा : रेल जीआरपी ने एसी बोगी में टीटीई से विवाद करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की संध्या एसी बोगी में बैठने को लेकर एक रेलयात्री ने टीटीइ धनंजय कुमार से झगड़ा कर लिया.उक्त घटना को लेकर टीटीइ ने झाझा रेल थाना में एक आवेदन दिया था. टीटीइ धनंजय कुमार ने बताया कि वह टाटा-दानापुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18183 अप के एसी बोगी में आसनसोल से सवार होकर टिकट की जांच करते जा रहा था.
तभी झाझा में एक लड़का अनधिकृत रूप से चढ़ गया और जबरन सीट पर बैठ गया. टीटीइ श्री कुमार ने बताया कि जब बैठने से मना किया तो वह गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगा. मैंने स्टेशन पर चल रहे गश्ती दल से इसकी शिकायत की. तभी रेल थाना के कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. रेलथानाध्यक्ष ब्रिजनंद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो आरिफ है
जो झाझा थाना क्षेत्र के बाराजोर गांव का निवासी है. उसे सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने व टीटीइ के साथ मारपीट करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन करते हुए आरोपी को किउल रेल न्यायालय भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें