बरहट : प्रखंड क्षेत्र के मलयपुर स्थित सिंचाई विभाग के प्रांगण में गुरुवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ का अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए चुनाव जिलपदाधिकारी द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी बीडीओ प्रभात रंजन की उपस्थिति में संपन्न कराया गया.मौके पर मौजूद दंडाधिकारी श्री रंजन ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों द्वारा नामंकन किया. जिसमें मनोज कुमार सिंह एवं शंकर चौधरी तथा सचिव पद के लिए कृष्ण कुमार दुबे एवं दिनेश यादव चुनाव मैदान में रहे.
उन्होंने आगे बताया कि अध्यक्ष पद के लिये मनोज कुमार सिंह अध्यक्ष चुने गए. जबकि सचिव पद के लिए कृष्ण कुमार चुने गये. दंडाधिकारी श्री रंजन ने आगे बताया कि उपसचिव,उपाध्यक्ष,संगठन सचिव पद, कोषाध्यक्ष तथा कार्यलय सचिव पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है. जिसमे उपसचिव पद के लिये आमोद कुमार सिंह,उपाध्यक्ष पद के लिये सुनील कुमार,रविशंकर कुमार,संगठन सचिव पद के लिए शंकर यादव,सत्यनारायण ,देवकीनंदन दुबे,गणेश यादव,कोसाध्यक्ष पद के लिये नारायण यादव तथा कार्यालय सचिव के लिये मिथलेश कुमार सिन्हा को निर्विरोध घोषित किया गया. मौके पर केंद्रीय महासचिव देस दीनबंधु प्रसाद मौजूद थे.