अभियान में बालू लदा तीन वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
Advertisement
गिरफ्तार मोबाइल चोर.
अभियान में बालू लदा तीन वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार सूर्यगढ़ा : बालू माफिया के खिलाफ सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के तहत शुक्रवार की शाम गश्ती के दौरान स्थानीय पुलिस ने सिंगारपुर स्थित चानन पेट्रोलियम सेंटर के समीप से दो बिना नंबर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त […]
सूर्यगढ़ा : बालू माफिया के खिलाफ सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के तहत शुक्रवार की शाम गश्ती के दौरान स्थानीय पुलिस ने सिंगारपुर स्थित चानन पेट्रोलियम सेंटर के समीप से दो बिना नंबर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर निवासी प्रभु यादव के पुत्र ट्रैक्टर चालक राजीव कुमार एवं इसी गांव के काशी यादव के पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं रामपुर शहीद द्वार के समीप बगैर नंबर अवैध बालू लदा टाटा 407 मालठोवा जब्त कर चालक लखीसराय प्रखंड के पचेना गांव निवासी विलास ठाकुर के पुत्र रंजीत ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल दिया गया. एएसआइ रामप्रकाश सिंह के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 212/16 दर्ज किया गया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अवैध बालू उत्खनन रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement