13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के घर पर गोलीबारी

जमुई : बीते शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने चकाई प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर व घुटवे पंचायत की मुखिया के सिमुलतला थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित घर पर गोलीबारी किया है.हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है.जानकारी के अनुसार रात […]

जमुई : बीते शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने चकाई प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर व घुटवे पंचायत की मुखिया के सिमुलतला थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित घर पर गोलीबारी किया है.हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है.जानकारी के अनुसार रात लगभग ग्यारह बजे सात-आठ की संख्या में आए अपराधियों ने फतेहपुर स्थित मुखिया के घर पर अचानक गोलीबारी करने लगा था.गोलीबारी की आवाज से परिवार वालों के साथ गांव वाले जग गए और शोर मचाने लगे.ग्रामीणों के आक्रोशित रवैया को देख अपराधी भाग खड़े हुआ.

बताते चलें कि कल्याणपुर की मुखिया कौशल्या देवी व घुटवे मुखिया देवंती देवी दोनों स्वर्गीय अर्जुन यादव की पत्‍‌नी हैं.पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान स्व. यादव की हत्या अपराधियों ने चकाई कृषि ऑफिस के समीप बीते पांच मार्च 2016 को बम मारकर कर दिया था.लोगों ने बताया कि दोनों मुखिया की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा दो सैप जवान की तैनाती भी की गई. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना के दोनों जवान अपनी ड्यूटी पर थे या नहीं. इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार बताते हैं कि घटना के संदर्भ में जानकारी मिलते ही पुलिस मुखिया के फतेहपुर स्थित घर पर पहुंच कर जांच-पड़ताल किया था.अभी तक मुखिया व उसके परिवार वालों के तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. कल्याणपुर मुखिया कौशल्या देवी कहती हैं कि अपराधियों ने मेरे पति को मार डाला. अब वे लोग मेरे साथ मेरे पूरे परिवार वाले के पीछे पड़े हैं.उन्होंने पूरे परिवार की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें