11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिफ्ट एरिगेशन बदहाल लापरवाही. सिंचाई को लेकर परेशान हैं किसान

जिला क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था ध्वस्त रहने से किसान परेशान है. हालांकि, सरकार किसानों के उत्थान को लेकर नयी-नयी घोषणा कर रही है. जमीनी हकीकत कुछ अलग दिख रहा है. सिमुलतला : जिला क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था इस कदर ध्वस्त है कि सिमुलतला थाना क्षेत्र में लीलावरण गांव में स्थित बदहाल लिफ्ट एरिगेशन कुछ यहीं […]

जिला क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था ध्वस्त रहने से किसान परेशान है. हालांकि, सरकार किसानों के उत्थान को लेकर नयी-नयी घोषणा कर रही है. जमीनी हकीकत कुछ अलग दिख रहा है.

सिमुलतला : जिला क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था इस कदर ध्वस्त है कि सिमुलतला थाना क्षेत्र में लीलावरण गांव में स्थित बदहाल लिफ्ट एरिगेशन कुछ यहीं बयां कर रही है. स्थानीय किसान सीताराम यादव, लिलो यादव, नारो यादव, तालेवर यादव, अभिमन्यु यादव, महावीर ठाकुर, बिस्टु राय,कार्तिक ठाकुर,सुगदेव ठाकुर, बबुआ यादव आदि जानकारी देते हुए बताते हैं कि खेतीबारी की समस्या को देखते हुए वर्ष 1970 में स्थानीय ग्रामभारती सर्वोदय आश्रम नामक स्वयं सेवी संस्थान के माध्यम से उक्त गांव में एरिगेशन लिप्ट लगाया गया था.
शुरू के दिनों के बाद कई वर्षों तक क्षेत्र के किसान इससे लाभ लेकर अपना खेतीबारी कर रहे थे. गांव के चहु ओर हरियाली ही हरियाली दिखती थी गांव के लोग बहुत खुशहाल हो रहे थे. लगभग15 से 20 वर्षो तक यहां के किसानों ने कृषि क्षेत्र में काफी सहुलियत महसूस कर रहे थे. लेकिन वर्तमान में उक्त सिंचाई व्यवस्था बदहाल होकर किसानों की समस्या को बढ़ा रही है. किसान बताते हैं कि रख-रखाव व देखभाल नहीं होने के कारण समय बीतने के साथ उक्त सिंचाई व्यवस्था धीरे-धीरे ध्वस्त हो गया है. वर्तमान में उक्त सिंचाई व्यवस्था से किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है. किसानों को खेतीबारी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाबजूद भी विभाग या कोई जनप्रतिनिधि इसे लेकर सजग नहीं प्रतीत हो रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजदेव रंजन बताते हैं कि गांव के किसान अपनी समस्या से सम्बंधित एक आवेदन लघु सिचाई विभाग को दे और एक प्रति मुझे भी उपलब्ध करवा दें. मैं प्रयास करूंगा कि पुनः यह एरिगेशन प्लांट खेतों को पानी देने में सक्षम हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें