14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार ने कांवरियों को कुचला, दो की मौत

सोनो (जमुई) : सोनो-बटिया मुख्य मार्ग एनएच 333 पर डुमरी गांव के समीप एक अनियंत्रित इंडिगो कार ने सड़क किनारे आराम कर रहे कांवरियों के एक जत्थे को कुचल दिया. शनिवार की रात 2:30 बजे हुई इस घटना में एक कांवरिया की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरे कांवरिया की मौत जमुई सदर अस्पताल […]

सोनो (जमुई) : सोनो-बटिया मुख्य मार्ग एनएच 333 पर डुमरी गांव के समीप एक अनियंत्रित इंडिगो कार ने सड़क किनारे आराम कर रहे कांवरियों के एक जत्थे को कुचल दिया. शनिवार की रात 2:30 बजे हुई इस घटना में एक कांवरिया की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरे कांवरिया की मौत जमुई सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. इस घटना में दो कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. घटनास्थल पर मृत हुए कांवरिया की पहचान सारण जिले के दरियापुर थाने के मानपुरा गांव निवासी बच्चा सिंह के 46 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार सिंह के रूप में की गयी, जबकि अस्पताल में मृत हुए कांवरिया की पहचान दरियापुर थाने के गरहीकारक गांव निवासी स्व नगीना सिंह के 45 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण सिंह के रूप में की गयी.

वहीं, मानपुरा गांव के दो कांवरिया सियासर राय (45 वर्ष), पिता सरजीत राय व अवध किशोर सिंह (40 वर्ष), पिता स्व नागा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के फौरन बाद अन्य कांवरियों ने मृतक व तीनों घायल को तड़के तीन बजे सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनो लाया, जहां अजीत को मृत घोषित करते हुए तीनों घायल का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया. तीनों घायलों में सत्यनारायण की स्थिति बेहद नाजुक थी, जिसकी मौत जमुई सदर अस्पताल में हो गयी. अन्य दो घायल सियासर व अवध किशोर का इलाज सदर अस्पताल,
जमुई में किया जा रहा है. बीआर 01बीएफ 1400 नंबर का कार घटना के दौरान सड़क किनारे बने नाले की दीवार से जा टकरायी, जिससे कार का पहिया पंक्चर हो गया. पीड़ित कांवरियों के साथियों ने उक्त कार के चालक को सोनो में पकड़ लिया व उसके साथ मारपीट भी की.
जिस कार से यह हादसा हुआ उसमें भी कांवरिये ही थे, जो पूजा कर अपने घर नालंदा लौट रहे थे. चालक को कांवरियों ने अपने साथ जमुई ले गया, जहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संदर्भ में बताया गया कि सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के आसपास के गांव के दर्जनों कांवरिया सुल्तानगंज से पैदल देवघर पहुंच कर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया था, जिसके बाद सभी टाटा मिनी बस से रात में अपने घर लौट रहे थे.
आधी रात में सभी लोग डुमरी शिव मंदिर के समीप वाहन से उतर कर आराम करने लगे. रात्रि 2:30 बजे सड़क के दाहिनी ओर नाला पर बने सीमेंट के स्लैब पर आराम कर रहे कांवरियों के एक जत्थे को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया. घटना के बाद चीख पुकार मच गयी. भाग रहा कार भी चक्का पंक्चर होने की वजह से रुक गया. साथी कांवरियों ने फ़ौरन सभी घायलों व मृतक को वाहन में लेकर सोनो अस्पताल पहुंचा जहां तीन घायलों का इलाज कर उन्हें जमुई रेफर कर दिया. अजीत नामक कांवरिया कि मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी थी जबकि सत्यनारायण नामक कांवरिया की मृत्यु सदर अस्पताल जमुई में हुई. जिस कार से घटना हुई थी उस कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें