जमुई : सिविल सर्जन डा अजीत कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में आगामी सात अगस्त तक चलने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह की सफलता को लेकर बैठक हुई. इस दौरान प्रसव कक्ष में प्रसूता के परिजनों से ससमय कार्य के लिए रुपया लेने और परिवार कल्याण योजना की राशि का भुगतान विलंब से होने पर चर्चा की गयी. मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा अजीत कुमार ने कहा कि आप लोग सभी माताओं को छह माह तक बच्चों को केवल दूध का सेवन कराने का अनुरोध करें.
उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र से प्रसव के लिए आनेवाली महिलाओं के परिजनों से अच्छी चिकित्सा के नाम पर डयूटी पर तैनात आशा कार्यकर्ता व नर्स के द्वारा रुपया मांगे जाने की शिकायत मिली है. जांच के दौरान यह शिकायत सही पाये जाने पर दोषी लोगों को प्रसव कक्ष से मुक्त कर दिया जायेगा और कठोर कार्रवाई भी की जायेगी.
सिविल सर्जन श्री कुमार ने परिवार कल्याण योजना की सभी राशि का भुगतान ससमय करने का निर्देश दिया और कहा कि आप लोग मरीजों के परिजनों की परेशानी को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहे. इस अवसर पर एसीएमओ डा सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा कुमार विनोद, जिला संचारी रोग विषेशज्ञ डा विजयेंद्र कुमार सत्यार्थी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु नारायण लाल, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला योजना समन्वयक मो शहजाद आलम समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.