18 उउवि में नवम तथा 59 उच्च विद्यालय में होती है दसवीं की पढाई
Advertisement
24 हाइस्कूल के प्रधान मात्र इंटर उत्तीर्ण
18 उउवि में नवम तथा 59 उच्च विद्यालय में होती है दसवीं की पढाई इन उवि में नामांकित हैं 10 827 बच्चे जमुई : जिला में शिक्षा विभाग का कार्य अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज पर ही संचालित हो रहा है. जिसकी पुष्टि विद्यालय के वर्तमान व्यवस्था से होती है. विभागीय जानकारी के अनुसार […]
इन उवि में नामांकित हैं 10 827 बच्चे
जमुई : जिला में शिक्षा विभाग का कार्य अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज पर ही संचालित हो रहा है. जिसकी पुष्टि विद्यालय के वर्तमान व्यवस्था से होती है. विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने को लेकर कुल 126 उच्च विद्यालय है. जिसमें 49 उच्च विद्यालय हैं और 77 मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाया गया है. लेकिन उच्च विद्यालय के हिसाब से व्यवस्था नहीं किया गया है.
जानकारों की मानें को इन उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 24 विद्यालय में प्रधान के पद को इंटर उत्तीर्ण शिक्षक ही संचालित कर रहे हैं. इसके अलावा 18 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में नवम तथा 59 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में दसवीं तक की ही पढ़ाई हो पा रही है. जिसके कारण भी छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि विद्यालयों में नामांकित 10 हजार 827 छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों का अनुपात सही नहीं होने के कारण भी छात्रों का भविष्य अधर में लटकता जा रहा है. जानकारी के अनुसार कैराकादो, शोभाखन, खैरा, गरही-विशनपुर, टिहिया दिनारी, चननवर, बलियाडीह समेत 24 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में प्रधान के पद को इंटर पास शिक्षक ही आसीन हैं.
कहते हैं डीइओ
इस बाबत डीइओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा बताते हैं कि अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्यालय का कार्य चलाया जा रहा है. विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए जिला परिषद माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन लिया जा रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति हो जाने पर इस समस्या को काफी हद तक दूर कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement