जमुई : जिले के अलीगंज प्रखंड के कोदवरयिा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुआना के प्रभारी एवं शिक्षकों की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने गुरुवार को ताला जड़ दिया. मुखिया प्रतिनिधि गुजरू यादव, ग्रामीण ब्रहमदेव यादव,रामाधीन यादव,रामाशिश यादव,शीतल साव आदि ने बताया की उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुआना के प्रभारी बराबर विद्यालय से गायब रहते हैं. शिक्षक भी नियमित विद्यालय नहीं आते हैं.
ईद के बाद से विद्यालय बंद है कोई भी शिक्षक विद्यालय नहीं आ रहे हैं. इससे आक्रोशित होकर विद्यालय में ताला जड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन भी नहीं बनाया जाता है. छात्र दीपक कुमार,रहीस कुमार,सचिन कुमार, संजीत कुमार,कल्पना कुमारी रिंकी कुमारी,साधना कुमारी,प्रिया कुमारी आदि ने बतायी कि मीड डे मील कभी नियमित नहीं बनता है.
शिक्षक समय से कभी विद्यालय नहीं आते हैं और शिकायत करने पर पिटाई भी करते हैं. ग्रामीणों एवं मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि नवीन प्राथमिक विद्यालय भलुआना मुसहरी का निरीक्षण किया. इसमें प्रभारी शिक्षिका इन्दु कुमारी विद्यालय में मौजूद थी और विद्यालय के बच्चे खेल रहे थे. एक शिक्षिका आशा कुमारी बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थी. विद्यालय प्रभारी इंदु कुमारी ने इन बातों से इनकार किया. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि शिकायत मिली है. इसकी जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.