जमुई : विगत तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से पूरा एसडीओ कार्यालय परिसर जलमग्न हो गया है और कर्मियों को कार्यालय जाने और कार्यालय से वापस दूसरी जगह अपने किसी जरूरी काम से जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीओ कार्यालय के जलमग्न हो जाने से अपने दैनिक कार्य से अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय आने में भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
पूरा अनुमंडल कार्यालय परिसर और न्यायालय परिसर के जलमग्न हो जाने से कर्मियों और लोगों के समक्ष मुसीबत खड़ी हो गयी है. कार्यालय कर्मियों की मानें तो जलजमाव के कारण हमलोगों को इसी गंदे पानी में प्रवेश कर मजबूरन कार्यालय आना पड़ता है और कार्यालय से घर वापस जाना पड़ता है. बारिश के पानी का समुचित निकास नहीं होने के कारण हर बार बारिश के मौसम में यही स्थिति पैदा हो जाती है.
इन लोगों की मानें तो पदाधिकारी तो अपने चारपहिया वाहन से कार्यालय आते हैं और चले जाते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी हम कर्मियों को होती है,जिन्हें इस गंदे पानी में प्रवेश कर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय तक जाना पड़ता है. कार्यालय परिसर के आसपास बने नाले के पानी के निकास नहीं होने के कारण बारिश होने पर नाला का गंदा पानी बारिश के पानी के साथ आकर कार्यालय परिसर में जमा हो जाता है.