12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरी छत,बच गये रेलकर्मी

हादसा. बराजोर रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 38 पर दो कमरे की थी गुमटी झाझा स्टेशन के पश्चिमी भाग में बराजोर रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 38 पर दो कमरे के बने गुमटी का छत अचानक गिर जाने से ड्यूटी में रहे रेल कर्मचारी बाल-बाल बच गये. घटना से रेलकर्मी श्रीवास्तव सदमे में हैं. वे कुछ भी […]

हादसा. बराजोर रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 38 पर दो कमरे की थी गुमटी

झाझा स्टेशन के पश्चिमी भाग में बराजोर रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 38 पर दो कमरे के बने गुमटी का छत अचानक गिर जाने से ड्यूटी में रहे रेल कर्मचारी बाल-बाल बच गये. घटना से रेलकर्मी श्रीवास्तव सदमे में हैं. वे कुछ भी नहीं बताने की स्थिति में रहने के कारण उन्हें अबिलंब घर भेजवाया दिया गया है.
झाझा : झाझा स्टेशन के पश्चिमी भाग में बराजोर गांव के समीप रहे रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 38 पर बना गुमटी का छत बुधवार को अचानक भरभरा कर गिर जाने से ड्यूटी में रहे रेल कर्मचारी बाल-बाल बच गये. घटना सूचना पाते ही पीडब्लूआइ बिभाग ने उमेश कुमार और मुकेश पासवान को वहां भेजकर स्थिति की जानकारी लिया.जानकारी के अनुसार उक्त घटना के दौरान रेलकर्मी श्रीवास्तव ड्यूटीरत थे. घटना के बाद वे काफी दहशत में आ गया.
काफी कुछ पूछने के बाद भी कुछ नहीं बताने के कारण उन्हें अबिलंब घर भेजवाया गया. जानकारी के अुनसार उक्त गुमटी में दोनों कमरा है. वर्तमान में दोनों की हालत जर्जर है. आसपास रहे लोगों ने बताया कि बुधवार को जिस वक्त गुमटी का छत अचानक गिरा. उसके कुछ पहले ही ड्यूटीरत श्रीवास्त रूम से बाहर निकले थे. यदि 2-4 मिनट देर तक और वे अंदर होते तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.
ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने बताया कि गुमटी का भवन पूरा जर्जर हो कर रह गया है.यहां हमलोगों को पेय जल,शौचालय आदि की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमलोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. इसके बाबजूद भी विभाग आजतक उदासीन बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें