जमुई : सदर थाना क्षेत्र के नवीनगर निवासी गौतम सिंह के पुत्र अनुराग कुमार की मौत शुक्रवार को देर संध्या एक वाहन की चपेट में आने से हो गयी.घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि अनुराग अपनी मां के साथ भैंस लेकर वापस घर जा रहा था. इसी दौरान अनुराग जमुई की ओर से लखीसराय जा रही श्रम संसाधन मंत्री के वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा.
उसकी मां के द्वारा हो हल्ला करने पर आस पास के लोगों ने उसे उठा कर अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए लोगों ने बताया कि घटना के उक्त बालक घायल हो कर सड़क पर छटपटा रहा था. इसके बाबजूद भी मंत्री की गाड़ी अपने गंतव्य की ओर बढ़ती चली गयी. घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
बाइक व ऑटो में टक्कर
नगर परिषद क्षेत्र के शिवमपुरी मुहल्ला के समीप दो बाइक के आमने सामने भिड़ंत और एक ऑटो के पेड़ में टकरा जाने से दो लोग घायल हो गये है.जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गोड्डी निवासी शिवेंद्र प्रसाद शर्मा अपनी बाईक पर सवार होकर लक्ष्मीपुर से जमुई की ओर आ रहा था.इसी दौरान शिवमपुरी मुहल्ला के समीप एक अनियंत्रित बाईक ने उसकी मोटरसाईकिल में ठोकर मार दी.जिससे शिवेंद्र शर्मा बुरी तरह घायल हो गया.
वहीं मलयपुर की ओर से आ रही एक ऑटो भी इन दोनों मोटरसाईकिल चालकों को बचाने के दौरान उसी समय सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी.जिससे उस पर सवार लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी श्यामलाल मरांडी बुरी तरह घायल हो गया.आस पास के लोगों द्वारा दोनो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.समाचार संप्रेषण तक दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी था.