झाझा : थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह निवासी व्यास पाण्डेय से गांव के ही एक व्यक्ति ने 5 हजार प्रति माह की रंगदारी मांगी है.नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया है . इस बाबत पीड़ित ने झाझा थाना में एक आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में पीड़ित व्यास पाण्डेय ने बताया कि वह बाबा चिमनी भट्टा में मुंशी के पद पर कार्यरत है .गांव का ही कुंदन यादव कुछ दिनों से 5 हजार रुपया प्रत्येक माह रंगदारी की मांग कर रहा था.
लेकिन मैं उसके बातों पर ध्यान नहीं दे रहा था . प्रत्येक दिनों की भांति सोमवार को भी अपनी ड्यूटी के लिए भट्टा पर गया. कुछ देर के बाद बगल के नदी में शौच के लिए गया. वहां पूर्व से घात लगाये कुंदन यादव लाठी से लैस था. मुझे देखते ही लाठी से मारना शुरू कर दिया. बोला इतने दिनों से रंगदारी मांग रहा हूं, समझ में नहीं आ रहा है.आज शाम तक पैसा नहीं दिया तो जान से मार देंगे. चिमनी भट्टा में काम करोगे तो 5 हजार प्रत्येक माह देना ही होगा .पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया की मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है .