चकाई (जमुई) : हथियारों से लैस नक्सलियों ने शनिवार की देर रात चकाई थाने के गादी गांव में तीन युवकों की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान गादी निवासी दीपन मंडल व झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाने के चौकीदार योगेंद्र तुरी व एसपीअो मुकेश राय के रूप में की गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि एसपीओ मुकेश राय झारखंड के भेलवाघाटी थाने के चौकी गांव का निवासी था और चौकीदार योगेंद्र तुरी मरंग गांव का था. भेलवाघाटी पुलिस द्वारा फिलहाल चौकीदार को उसके कार्य से मुक्त कर बैठा दिया गया था़ गादी निवासी मृतक टीपन मंडल की पत्नी निर्माला
जमुई में एसपीओ, चौकीदार…
देवी ने बताया कि बीती रात करीब 11:18 बजे पुलिस की वरदी पहने व आग्नेयास्त्र से लैस 18-20 नक्सली पहुंचे और घर में घुस कर पति दीपन मंडल को जबरन ले गये. तीन मुझे घर में ही रोके रखा. करीब आधे घंटे के बाद मेरे पति सहित अन्य दो लोगों की चीख सुनाई दी़ इसी बीच मेरे पास मौजूद तीनों नक्सली मेरे पड़ोसी ईश्वर राणा के घर रखी बाइक निकाल कर चलते बने. नक्सलियों के जाने के बाद जब मैं अपने पति की खोजबीन करने लगी, तो दीपन सहित दो अन्य लोगों का सिर धर से अलग जमीन पर पड़ा था.
चिराग दा की हत्या करनेवाले एसपीओ की यही सजा होगी
तीनों के शवों के पास पत्थर से दबा माओवादियों ने परचा भी छोड़ था़ इसमें लिखा हुआ था कि ऑपरेशन ग्रीन हंट को ध्वस्त करें और जनता की जनवादी व्यवस्था कायम करें, ऑपरेशन ग्रीन हंट के नाम पर निर्दोष जनता के साथ मारपीट, हत्या, जेल क्यों, नेता मंत्री जवाब दो, पुलिस मुखबिरी करनेवाले एसपीओ को चिह्नित कर जनता की अदालत में विचार कर मौत दें, चिराग दा की हत्या करनेवाले एसपीओ की यही सजा होगी़ निवेदक भाकपा माओवादी.