13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंसिपल को बेरहमी से पीटा शिक्षिका से अभद्र व्यवहार

मेदनीचौकी : शुक्रवार को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर के प्रिंसिपल कृष्णदेव प्रसाद को स्कूल परिसर में ही कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं शिक्षिका के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. शिक्षक कक्ष का पंखा, कुरसी, रजिस्टर, बाइक व सरकारी दस्तावेजों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया़ इस संबंध […]

मेदनीचौकी : शुक्रवार को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर के प्रिंसिपल कृष्णदेव प्रसाद को स्कूल परिसर में ही कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं शिक्षिका के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. शिक्षक कक्ष का पंखा, कुरसी, रजिस्टर, बाइक व सरकारी दस्तावेजों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया़
इस संबंध में जख्मी प्रिंसिपल के बयान पर स्थानीय थाने में देवघरा चंद्र टोला निवासी स्व नारायण महतो के पुत्र सुधांशु कुमार, कैलाश महतो के पुत्र अमर कुमार, ब्रह्मदेव महतो के पुत्र चंदन कुमार, सुधीर महतो के पुत्र रोहित कुमार, श्रीलाल महतो के पुत्र चंदन कुमार, किशुन महतो के पुत्र व इनके अलावा अन्य 50 युवकों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 307, 353, 354 ए, 504 व 506 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गाली-गलौज करते हुए करने लगे हंगामा : शुक्रवार की सुबह सात बजे उक्त अभियुक्तों ने लाठी, डंडा बैट व अन्य धारदार हथिदार लेकर गाली गलौज करते हुए स्कूल के पूर्वी गेट पर हंगामा किया.
प्रिंसिपल ने अपने आदेशपाल से गेट में ताला लगवा दिया, जबकि अभियुक्तों द्वारा ईंट-पत्थर से प्रहार कर ताला तोड़ दिया गया, सभी लोग स्कूल परिसर में प्रवेश कर गये. चंदन कुमार व सुधांशु कुमार दोनों जान मारने की नीयत से प्रिंसिपल के सिर व पैर में बेरहमी से मारने लगे. प्रिंसिपल जोर से चीखने-चिल्लाने लगे. इतने में अमर कुमार शिक्षिका से मारपीट करते हुए उनके साथ गलत हरकत करने लगे.
प्रिंसिपल द्वारा विरोध करने पर चंदन कुमार ने प्रिंसिपल पर बैट से प्रहार किया जिससे वे घटनास्थल पर अचेत होकर गिर पड़े. बाद में वे लोग शिक्षक कक्ष का पंखा, कुरसी, रजिस्टर, सरकारी दस्तावेज व बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर जान मारने की धमकी देते हुए व हो हंगामा करते हुए अपने गांव की ओर चले गये़
रजिस्ट्रेशन व परीक्षा हुई बाधित
मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक दोषियों को चिह्नित कर लिया गया है. शेष दोषियों को चिह्नित कर अभियुक्तों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा. मौके पर प्रिंसिपल कृष्णदेव प्रसाद ने कहा कि नवमी कक्षा का रजिस्ट्रेशन कार्य व 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा बाधित हो गयी. डीइओ त्रिलोकी सिंह व डीपीओ नरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति की जानकारी ली़
अभिभावकों ने की घटना की निंदा
विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष बच्चन प्रसाद मेहता, अरूण कुमार, बाहाचौकी पंचायत के निवर्तमान मुखिया अवधेश कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह आदि ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है़
असामाजिक तत्व नहीं कर पायेंगे स्कूल मैदान का उपयोग
प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर के खेल मैदान का उपयोग अब बाहरी लोग नहीं कर सकेंगे. प्रधानाचार्य कृष्णदेव सिंह ने डीइओ व डीपीओ से इस संबंध में शिकायत कर रखी है कि खेल मैदान में स्कूल के छात्र-छात्राओं को खेलने नहीं दिया जाता है.
इस पर डीइओ त्रिलोकी सिंह ने कहा कि विद्यालय अवधि में खेल मैदान में क्रिकेट खेल पर रोक रहेगी. उन्होंने मैदान में चहारदिवारी दिये जाने की जरूरत बतायी़ डीपीओ नरेंद्र कुमार ने स्थानीय अभिभावकों की बैठक बुलाने को कहा. उन्होंने ग्रामीणों से असामाजिक तत्वों से निबटने में स्कूल को सहयोग करने को कहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें