10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवार्ची पदाधिकारियों ने मुखिया व पंच प्रत्याशी को चेताया

गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के ग्रामीणों से मिली शिकायत पर निवार्ची पदाधिकारी विकास कुमार, दंडाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने थाना परिसर में मुखिया व सरपंच प्रत्याशी के साथ बैठक किया. इस दौरान अधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधियों को आदर्श अचार संहिता का अनुपालन करने का सख्त हिदायत दिया. उन्होंने जानकारी देते हुए […]

गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के ग्रामीणों से मिली शिकायत पर निवार्ची पदाधिकारी विकास कुमार, दंडाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने थाना परिसर में मुखिया व सरपंच प्रत्याशी के साथ बैठक किया. इस दौरान अधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधियों को आदर्श अचार संहिता का अनुपालन करने का सख्त हिदायत दिया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया पिछले दो-तीन दिन से पूर्वी गुगुलडीह के ग्रामीणों द्वारा लगातार जानकारी दिया जा रहा है

कि मुखिया और सरपंच प्रत्याशी द्वारा प्रचार प्रसार में डीजे आदि का प्रयोग किया जा रहा है जो आदर्श आचार संहिता का साफ साफ उलंघन का मामला प्रतीत होता है़ उन्होंने सभी प्रत्याशियों को सुधर जाने की अंतिम चेतावनी देते हुए कहा जो प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करते पकड़े जायेंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जायेगा़ निर्वाची पदाधिकारी र ने भी चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को आगाह करते हुए कहा

कि इस तरह की शिकायत मुझे भी दूरभाष पर ग्रामीणों द्वारा दी जा रही है. वैसे मुखिया प्रत्याशियों व उनके दबंग समर्थकों को चिह्नित कर उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जिला बदर कर दिया जायेगा़ किसी भी सूरत में गांव में तनाव का माहौल व्याप्त होने नहीं दिया जायेगा़ मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जायेगा़ थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है़ जिससे मतदाताओं को अपना अपना वोट डालने में किसी भी प्रकार के कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा़ बैठक के दौरान मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी नारायण यादव, प्रदीप यादव, बबलू यादव के बीच चुनाव प्रचार के दौरान उत्पन्न तनाव को देखते हुए तीनों प्रत्याशियों से लिखित बांड भी थानाध्यक्ष के समक्ष भरवाया गया़ मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विष्णुदेव प्रसाद यादव, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार, अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह के अलावे पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के सभी मुखिया व सरपंच उम्मीदवार मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें