जमुई : स्थानीय के के एम कॉलेज परिसर में चापाकल के खराब रहने से इस भीषण गरमी में छात्र-छात्राओं और कॉलेज कर्मियों को पेयजल के लिए भीषण किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.जिसके कारण कॉलेज आने वाले आस पास के छात्र तो किसी तरह अपनी प्यास बुझा लेते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी दूर दराज से कॉलेज आने वाले छात्रों को होती है,
जिन्हें बाजार से खरीद कर पानी पीना पड़ता है. कई छात्रों ने बताया कि चापाकल के ठीक तरह से कार्य नहीं करने और अक्सर खराब रहने के कारण गरमी में काफी परेशानी होती है. प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो जयकुमार सिंह ने बताया कि सभी चापाकलों को ठीक कराने के लिए मेरे द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को लिखा गया है.