11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञशला से निकली चिनगारी, घर व खलिहान जले

लखीसराय : जिला मुख्यालय से करीब नौ किलोमीटर पश्चिम स्थित मोरमा गांव में सोमवार को यज्ञशाला से निकली चिनगारी ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग ने देखते ही देखते भयावह रूप घारण कर लिया और कुल छह वार्ड में घरों व खलिहानों को राख कर डाला. यज्ञशाला से सटे वार्ड दो […]

लखीसराय : जिला मुख्यालय से करीब नौ किलोमीटर पश्चिम स्थित मोरमा गांव में सोमवार को यज्ञशाला से निकली चिनगारी ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग ने देखते ही देखते भयावह रूप घारण कर लिया और कुल छह वार्ड में घरों व खलिहानों को राख कर डाला. यज्ञशाला से सटे वार्ड दो और तीन में तीन घर व चालीस किसानों का धान का पुंज जल गया. चौरसिया परिवार की अगलगी में सबसे ज्यादा क्षति हुई, जबकि उनसे सटे मंडल परिवार के घर व खलिहान में भी आगलगी ने तबाही मचायी. तेज व गरम पछुआ हवा ने आग में घी का काम किया.

यज्ञ स्थल के कलश के साथ साज सज्जा के अलावे वार्ड नंबर तीन निवासी कारू चौरसिया व अजित चौरसिया का घर, उमेश कुमार की बाछी, मदन चौरसिया की गाय, अजय यादव का बथान, पप्पू यादव के खलिहान में रखा गेहूं का बोझा, भूसा, विजय यादव की झोपड़ी व उसमें रखे अनाज, जूली यादव की दस हजार की लेेबाड़ी, चंद्रिका चौरसिया की झोपड़ी व गाय, दानी चौरसिया के नकदी व अनाज आदि जल गया. बिनोद चौरसिया के नव निर्मित घर का सामान आदि भी आग की भेंट चढ़ गया.
धनमा गेलैय बिलाय, कैसे कटतै जिनगिया:
लखीसराय:आगलगी से तबाह परिवारों में से कुछ ऐसे थे जिनके तन पर कपड़े को छोड़ कर कुछ नहीं बचा था. काशी चौरसिया की पत्नी शोभा देवी अपने पुत्र अशोक चौरसिया व पुत्र वधू के साथ विलाप करते हुए कह रही थी कि मेहनत मजदूरी कर घर में कुछ अनाज व बहू के लिए जेवर बना कर रखा था, कुछ नगदी भी था. अगलगी में सब कुछ जल कर राख हो गया. उन्होंने रोते हुए कहा कि धनमा गेले बिलाय कैसे कटतै जिनगिया हो राम. अगलगी में उसकी लगभग चार लाख की संपत्ति जल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें