जमुई : राज्य सरकार द्वारा ताड़ी की बिक्री पर रोक लगाये जाने के विरोध में मंगलवार को पुरे नगर क्षेत्र में घूम घूम कर प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी महेंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पासी जाति के जीविकोपार्जन का एक मुख्य परंपरागत पेशा ताड़ी चुला कर बेचना है और उस पर पाबंदी लगाना पासी जाति के हित में नहीं है और पासी समाज की 95 जातियां भूमिहीन हैं,जो इसी पेशा पर आश्रित हैं.
हमलोगों के पास कोई दूसरा पेशा नहीं है. हमलोग ताड़ी चुलाकर ही अपना जीवनयापन करते हैं .इस निर्णय पर विचार नहीं किया गया तो पासी समाज के लोग बेरोजगार हो जायेगें और बाल बच्चे समेत भूखे मरने को विवश हो जायेगें.इन लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आवेदन देकर पासी समाज के लोगों को फिर से अपना परंपरागत रोजगार करने की आजादी देने की मांग की है.इस अवसर पर धर्मेन्द्र चौधरी, राजेश चौधरी,लखन चौधरी, विरेन्द्र चौधरी,अनिल चौधरी,सुनील चौधरी, प्रमोद चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, नरेश चौधरी आदि पासी समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे.