जमुई : श्रीकृष्ण सिंह वॉलीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को जमुई एलेवन और बरौनी थर्मल के बीच खेला गया. जिसमें बरौनी थर्मल की टीम विजयी रही. उक्त बातों की जानकारी आयोजन समिति के सदस्य कुंदन कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि बरौनी थर्मल के टीम ने रोमांचकारी मुकाबले में जमुई को हराया. खेल के अंत में पूर्व विधायक अजय प्रताप ने बरौनी थर्मल को विजेता व जमुई एलेवन को उपविजेता का पुरस्कार प्रदान किया.
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह,शैलेंद्र कुमार सिंह,समाजसेवी राजेश सिंह,प्रो.सीएल सिंह,बालेश्वर यादव,वासुदेव केशरी,पूर्व मुखिया नारायण सिंह,किस्टो तांती,पुनित सिंह आदि मौजूद थे.