11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काफी ऊर्जावान है जमुई की घरती

आदि काल में भी जमुई ने बिहार को दी थी नयी दिशा: खुर्शीद जमुई : आदि काल में भी जमुई ने बिहार को नयी दिशा देने का काम किया है. यहां की धरती बहुत ही ऊर्जावान है और इसने अपनी कोख से कई वीर, भोला मांझी, श्रीकृष्णा सिंह, त्रिपुरारी सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जगदीश लोहार, बंधु […]

आदि काल में भी जमुई ने बिहार को दी थी नयी दिशा: खुर्शीद
जमुई : आदि काल में भी जमुई ने बिहार को नयी दिशा देने का काम किया है. यहां की धरती बहुत ही ऊर्जावान है और इसने अपनी कोख से कई वीर, भोला मांझी, श्रीकृष्णा सिंह, त्रिपुरारी सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जगदीश लोहार, बंधु महतो, दुखहरन प्रसाद, श्यामा सिंह, यमुना सिंह जैसे कई वीर सेनानियों व सपूतों को जन्म दिया है. यह धरती भगवान महावीर की धरती है और इसने हर हमेशा लोगों को ज्ञान का प्रकाश देने का काम किया है.
उक्त बातें बिहार सरकार के गन्ना उद्योग सह जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन प्रभारीमंत्री मो खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित 25 वें जिला स्थापना दिवस समारोह सह स्व.श्रीकृष्ण सिंह की 98 वीं जयंती समारोह के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा . उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जमुई के विकास के लिए लगातार कृत संकल्पित है और जिले के सुदूर क्षेत्रों में भी सड़क, पुल-पुलिया का जाल बिछाया जा रहा है. इस 25 वर्ष में जमुई ने विकास के कई पायदान को छुआ है और जमुई जिले में अन्य जिलों के अपेक्षा विकास के कई कार्य हुए हैं. जो आगे भी जारी रहेगा.
मौके पर उपस्थित विधान पार्षद सदस्य संजय प्रसाद ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में यह जिला विकास के कई आयामको छूआ है.जिसे आगे भी जारी रखा जायेगा. सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमसभी जमुई के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है और जमुई के लोगों की सभी समस्याओंको प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा. राज्य सरकार के सहयोग से जमुई के सभी क्षेत्र को सुदृढ़ बनाया जायेगा.
झाझा विधायक डा.रवींद्र यादव ने कहा कि जमुई को बिहार के पटल पर विकास के मामले में आगे ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और विकास में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी.जमुई के संस्कृति और सभ्यता अपने आप में अनूठी है, क्योंकि यह धरती सदियों से दूर-दराज के लोगों को ज्ञान के प्रकाश से अलौकित कर रही है. पूर्व विधायक अजय प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे परिवार के लोग सदैव जिले के लोगों की सेवा को तत्पर हैं और रहेंगे. जमुई को हर हाल में विकास के पटल पर आगे ले जाना है.
चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हमारे परिवार के लोगों ने भी जमुई के विकास में कई महत्वपूर्ण योगदान दिये है. हमारे दादा श्रीकृष्ण सिंह हर हमेशा क्षेत्र के लोगों की सेवा को तत्पर रहते थे और हमलोग भी आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे. हमारे शरीर में भी जमुई का खून दौड़ रहा है और आपकी सेवा से हमलोग कभी पीछे नहीं हटेंगे.
मौके पर विधान पार्षद संजय प्रसाद, जदयू नेता ई.शंभुशरण, राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम, त्रिवेणी यादव, मो.जमील अहमद, अरूण चौहान, जिलाधिकारी डा.कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत, एडीएम चौधरी अनंत नारायण, एसडीओ विजय कुमार, डीटीओ दिलीप कुमार अग्रवाल, डीईओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता सुभाष कुमार, निशिथ वर्मा, प्रभारी निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण रामनिरंजन चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बीके मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें