जमुई : भारतीय स्टेट बैंक जमुई की ओर से मंगलवार को 67 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गयी.
मौके पर उप शाखा प्रबंधक रामवतार चौधरी, लालू प्रसाद सिंह, तुहिन कुमार, अलख निरंजन के अलावे प्रधानाध्यापक रामकिशोर प्रसाद सिंह, शिक्षक रामाकांत शर्मा, संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक वरूण कुमार, बलदेव भगत, अर्जुन प्रसाद सिंह, एडलिन डुंगडुंग, वसीमा खातून आदि मौजूद थी.