अलीगंज : गंणतंत्र दिवस के मौके पर आनंद विद्या निकेतन में सांस्कृतिक कार्यक्र म का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत, लोक गीत, नृत्य नाटक आदि प्रस्तुत कर विद्यालय परिसर को देश भक्ति रंग में सराबोर कर दिया. मौके पर बीडीओ मो जफर इमाम, सीओ रवि प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को सफलता के राह बताते हुए कहा की इसा से कई हजार वर्ष पहले से बारहवीं शताब्दी तक भारत का गौरव शाली इतिहास रहा है.
कांग्रेसी नेता प्रभुदयाल सिंह ने कहा की आनंद विद्या निकेतन अपने स्थापना काल से अलीगंज में शिक्षा का दीप जला रहा है जो काफी सराहनीय है. मौके पर विद्यालय प्राचार्या पूजा पाठक ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया. मंच संचालन शिक्षक मधुसुदन कुमार ने किया. कार्यक्र म की शुरूआत वंदे मातरम से हुआ.
वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी चन्द्रदीप थाना में थानाध्यक्ष संजय विश्वास,बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ सरिता कुमारी,बीआरसी में बीईओ सर्वेश्वर दत्त मिश्रा,साक्षरता कार्यालय में बीडीओ मो़ जफर इमाम,तहसील कचहरी में सीओ रवि प्रसाद,युवा शक्ति कार्यालय में शशिशेखर सिंह मुन्ना,आनंद विद्या निकेतन में निर्देशक आनंद लाल पाठक, डीपीएस पब्लिक स्कूल चन्द्रदीप में सौरभ कुमार सिंह ,डीपीएस पब्लिक स्कूल महना में धर्मेन्द्र कुमार निक्कू, कांग्रेस कार्यालय मे प्रखंड अध्यक्ष योगन यादव अलावे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराया गया.