13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब प्रखंड में लगेगा हर माह किसान क्रेडिट कैंप

कृषकों को दिया जायेगा किसान क्रेडिट कार्ड विभागीय प्रधान सचिव ने डीएम को दिया निर्देश सोनो : किसानों के हित को लेकर कृषि विभाग ने कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. अब प्रखंड में प्रत्येक माह किसान क्रेडिट कैंप लगाया जायेगा. इस संदर्भ में विभाग […]

कृषकों को दिया जायेगा किसान क्रेडिट कार्ड

विभागीय प्रधान सचिव ने डीएम को दिया निर्देश
सोनो : किसानों के हित को लेकर कृषि विभाग ने कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. अब प्रखंड में प्रत्येक माह किसान क्रेडिट कैंप लगाया जायेगा. इस संदर्भ में विभाग के प्रधान सचिव ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर तमाम निर्देश जारी किया है.
गत आठ जनवरी को भेजे गए पत्र में कहा गया कि छह जनवरी को बिहार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में राज्य के तमाम प्रखंड में प्रत्येक माह किसान क्रेडिट कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. कैंप के माध्यम से किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा़ वर्ष 2015-16 में राज्य के 15 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कैंप को लेकर प्रत्येक माह की एक निश्चित तिथि तय करने व इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने का भी निर्देश दिया गया है.
प्रखंड स्तरीय क्रेडिट कार्ड शिविर में संबंधित बैंक के सेवा क्षेत्र में पड़ने वाले पंचायतों के किसान सलाहकार या कृषि समन्वयक इच्छुक किसानों के आवेदन साथ उपस्थित होंगे व कृषि प्रक्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं में ऋण दिलवाने में सहयोग करेंगे़ पत्र में यह स्पष्ट कहा गया कि क्रेडिट कार्ड शिविर में बैंक अधिकारी, जन सेवक, कृषि समन्वयक, बीएओ, अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी की भी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी.
ताकि अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड का सृजन हो सके. कैंप में एलपीसी निर्गत करने में शीघ्रता का भी व्यवस्था किया जायेगा. इस कैंप की प्रगति की समीक्षा जिला स्तरीय बैंकर्स समिति व जिला टास्क फोर्स की बैठक में किया जायेगा. कृ़षि से संबंधित अन्य कार्यों जैसे मत्स्य पालन, पॉल्ट्री, डेयरी में भी अधिक से अधिक आवेदन सृजन का भी निर्देश दिया गया है.
बताते चलें कि पूर्व में बिहार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की कृषि उप समिति की बैठक में राज्य के सभी प्रखंड में बैंक शाखा के स्तर पर प्रत्येक बुधवार को किसान क्रेडिट शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया था. परंतु बैंक शाखा के स्तर पर किसान क्रेडिट शिविर के आयोजन की सूचना जिला से वरीय अधिकारियों को प्राप्त नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें