चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बुधवार को साप्ताहिक बंदी का किया था आह्वान
Advertisement
छोटी-बड़ी दुकानों में लटका रहा ताला
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बुधवार को साप्ताहिक बंदी का किया था आह्वान जमुई : जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा बुधवार को साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यवसायियों से दुकान बंद करने का आह्वान किये जाने पर शहर की सभी छोटे-बड़े दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी. कुछ व्यवसायियों द्वारा सुबह में दुकान खोले जाने की […]
जमुई : जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा बुधवार को साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यवसायियों से दुकान बंद करने का आह्वान किये जाने पर शहर की सभी छोटे-बड़े दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी.
कुछ व्यवसायियों द्वारा सुबह में दुकान खोले जाने की सूचना पर चैंबर के सदस्यों ने इस बंद करवाया. बंद को सार्थक बनाने को लेकर चैंबर आफ कामर्स के सदस्य दिन भर बाजार में चहलकदमी करते रहे. हालांकि साप्ताहिक बंदी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा.दुकान व प्रतिष्ठान के बंद कहने के कारण बाजार के व्यवसायी सड़क पर खड़ा होकर आपस में बातें करते दिखे. साप्ताहिक बंदी का असर पूरे बाजार क्षेत्र में देखा गया.
अधिकतर व्यवसायियों ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि चैंबर आफ कामर्स के द्वारा किया यह प्रयास सराहनीय है.हालांकि बाजार क्षेत्र में कहीं-कहीं इक्का-दुक्का दुकाने भी खुली नजर आयी. इस बाबत कामर्स के सदस्यों ने कहा कि उन दुकानदारों के बाबत विचार-विमर्श किया जायेगा. व्यवसायियों द्वारा दुकान बंद किये जाने पर चैंबर के सदस्यों ने धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रत्येक बुधवार को सभी व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान बंद कर एकता का परिचय देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement