धान खरीद पर नहीं मिला बोनस
Advertisement
किसान सभा के सदस्यों ने दिया धरना
धान खरीद पर नहीं मिला बोनस राज्य सरकार ने पांच दिसंबर को की थी धान खरीद की घोषणा बिचौलिया के हाथों औने-पौने दाम में बेच रहे हैं धान जमुई : जिला किसान सभा के सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को धान खरीद पर बोनस नहीं दिये जाने और किसानों के अन्य समस्या को लेकर […]
राज्य सरकार ने पांच दिसंबर को की थी धान खरीद की घोषणा
बिचौलिया के हाथों औने-पौने दाम में बेच रहे हैं धान
जमुई : जिला किसान सभा के सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को धान खरीद पर बोनस नहीं दिये जाने और किसानों के अन्य समस्या को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किसान सभा के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि पांच दिसंबर को राज्य सरकार के द्वारा धान खरीद की घोषणा की गयी थी,
लेकिन अभी तक सही तरीके से धान खरीद की शुरूआत भी नहीं की गयी है और किसानों को धान बेचने पर बोनस देने की भी घोषणा नहीं की गयी है, जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते किसान अपना धान बिचौलिया के हाथों औने-पौने दाम में बेचने को विवश है.
हर बार किसान को इतनी मेहनत से फसल उपजाने के बाद भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और किसान हर बार ठगे जाते है. किसान सभा के सचिव श्री सिंह ने जिलाधिकारी से अविलंब धान की खरीद सही तरीके से शुरू कराने और किसानों को धान बेचने पर समुचित राशि देने की भी मांग की. इस अवसर पर गिरिश सिंह, महेंद्र चौधरी, विकास सिंह, गजाधर रजक समेत किसान सभा के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement