ग्रामीणों के आपसी विवाद के कारण आज तक नहीं हो सका है भवन का निर्माण
जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के लुखड़ी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय लुखड़ी में नामांकित बच्चे कड़ाके की ठंड हो या बारिश का महीना. बच्चे भवन की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरामदे पर बैठ कर पढ़ाई करने को विवश हैं.
आसपास के लोगों की माने प्राथमिक विद्यालय लुखड़ी समुदायिक भवन लुखड़ी के एक कमरे में विगत आठ वर्षों से संचालित है और पर्याप्त भवन नहीं होने के कारण विद्यालय में नामांकित अधिकांश बच्चों को बरामदे पर बैठ कर पढ़ाई करने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने के कारण जाड़े, गरमी या बारिश के मौसम में प्रत्येक दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. सबसे बदतर स्थिति तो बारिश के मौसम में हो जाती है,
जब बच्चों को भवन के अभाव में बारिश में भींग कर पढ़ाई करनी पड़ती है. कभी कभी तो विद्यालय में नामांकित 78 बच्चों में से अधिकांश बच्चों के विद्यालय पहुंच जाने पर बरामदे के नीचे सड़क के किनारे बच्चों को बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से सन 2007 में अगहरा-बरूअट्टा पंचायत स्थित लुखड़ी गांव स्थित समुदायिक भवन में प्राथमिक विद्यालय खोला गया था.
जिसमें वर्तमान समय में प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षक कार्यरत हैं. विद्यालय के शिक्षकों की माने तो ग्रामीणों द्वारा भूमि उपलब्ध कराने में कोताही बरतने या ग्रामीणों के आपसी विवाद के चलते आज तक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है और सन 2012 में ही हम लोगों के द्वारा भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा भेजी गयी राशि को वापस कर दिया गया.
कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक
प्रभारी प्रधानाध्यापक तब्बसुम खातून ने बताया कि विद्यालय भवन की समुचित व्यवस्था करने के लिए कई बार विभाग को लिखा गया है,लेकिन विभाग द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है.
कहते हैं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लुखड़ी को नजदीक के किसी मध्य विद्यालय में फिलहाल शिफ्ट करने के लिए विभाग द्वारा समुचित कार्रवाई की जा रही है और विभाग द्वारा जल्द ही इस दिशा में समुचित पहल भी किया जायेगा.