सिकंदरा (जमुई) : लेवी की मांग को लेकर हथियारबंद नक्सलियों ने सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के मिरचा कोड़ासी गांव के समीप अपर किऊल नहर में खुदायी कार्य कर रहे एक पॉपलेन को फूंक डाला. इस दौरान नक्सलियों ने नहर में कार्य करा रहे मुंशी, पॉपलेन चालक व मजदूरों के साथ जम कर मारपीट करते हुए काम भी बंद करवा दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच करोड़ की लागत से अपर किऊल नहर में खुदायी कार्य करवा रहे गया जिला के संवेदक सुजीत कुमार से नक्सलियों ने कुछ दिनों पूर्व लेवी की मांग की थी, लेकिन संवेदक द्वारा लेवी देने में आनाकानी किये जाने के बाद सोमवार की शाम नक्सलियों ने मिरचा कोड़ासी के समीप नहर में काम कर रहे मजदूर, जेसीबी चालक व मुंशी के साथ मारपीट करते हुए कार्य बंद करवा दिया.
इस दौरान नक्सलियों ने नहर में मिट्टी खुदायी कर रहे पॉपलेन जेसीबी पर डीजल छींट कर उसमें आग लगा दी. कार्यस्थल पर मारपीट के शिकार हुए विजय कुमार पंडित (हजारीबाग ),विनोद यादव(मोहनपुर,गया) जीतेंद्र यादव(वड्डीचक, गया)मो. सद्दाम हुसैन (सिरदला,नवादा) व सिकंदरा थाना क्षेत्र के रान्हन निवासी मुकेश यादव एवं श्याम मंडल ने बताया कि सोमवार की शाम 15-20 की संख्या में आये नक्सली दस्ता में कुछ महिलाएं भी शामिल थी.
नक्सलियों ने हमलोगों को कब्जे में लेकर हाथ बांध दिया व मोबाइल भी छीन लिया. इसके उपरांत पॉपलेन जेसीबी पर डीजल छिड़क कर आग लगा दिया. इस दौरान नक्सलियों ने काम बंद करने की भी धमकी दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली पहाड़ की ओर चले गये. उसके जाने के बाद हमलोगों ने किसी तरह हाथ खोल कर गांव की ओर जाकर एक ग्रामीण के मोबाइल से संवेदक व पुलिस को घटना की जानकारी दी.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक भारती दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जेसीबी में लगे आग को बालू व मिट्टी से बुझाया. नक्सलियों की खोज में चलाया गया छापेमारी आभियानबीते सोमवार को सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के मिरचा कोड़ासी के समीप नक्सलियों द्वारा किये उपद्रव को लेकर मंगलवार को पुलिस उक्त क्षेत्र मंे मुस्तैद दिखी.
एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया. हालांकि देर संध्या तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. घटना के बाद दहशत के मारे सभी मजदूर काम छोड़ कर अपने-अपने घर वापस लौट गये हैं.