जमुई : राज्य सरकार द्वारा विगत पांच दिसंबर से धान अधिप्राप्ति की घोषणा किये जाने के पश्चात भी अभी तक जिले में पैक्स, व्यापार मंडल और राज्य खाद्य निगम के द्वारा धान की खरीद शुरू नहीं की गयी है. इसको लेकर किसानों के बीच उहापोह की स्थिति बरकरार है.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से जमुई जिला का धान खरीद के लिए कुल 41 हजार मैट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें से 36900 मैट्रिक टन धान की खरीद पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा किया जायेगा. जबकि 41 सौ मैट्रिक टन धान की खरीद राज्य खाद्य निगम के द्वारा किया जायेगा. जिसकी वजह से किसान औने-पौने दाम में अपना धान बेचने को मजबूर हो रहे है और किसानों का धैर्य टूटता जा रहा है.