चकाई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र राय की अध्यक्षता में पीपीवाइ कॉलेज चकाई परिसर में एक बैठक सोमवार को हुई़ बैठक में अभाविप शाखा चकाई के कॉलेज तथा नगर इकाई का गठन किया गया़ जिसमें मुन्ना बेसरा को कॉलेज अध्यक्ष, प्रमोद हांसदा,ननकु हैम्ब्रम तथा विकास कुमार दास को कॉलेज उपाध्यक्ष,लवली हांंसदा को कॉलेज छात्रा प्रमुख,शीला हांसदा एवं रश्मि सिन्हा को सह प्रमुख तथा सुरेश मुर्मु को कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया़
वही नगर इकाई के लिए प्रोफेसर रामनारायण यादव को नगर अध्यक्ष, प्रो नकुल प्रसाद गुप्ता को नगर उपाध्यक्ष, चंदन कुमार चौधरी को नगर मंत्री, मनोज मुर्मु को नगर सह मंत्री, सेजल कुमारी नगर छात्रा प्रमुख, अंशु मरांडी सह छात्रा प्रमुख बनायी गयी़ इसके अलावे दीपक ठाकुर को कार्यालय मंत्री, बैकुंठ पासवान को कोषाध्यक्ष बनाया गया़
वही गणेश कुमार राय, कृष्ण कुमार गुप्ता, कृष्ण गोपाल राय, पंकज कुमार चौधरी, बप्पी कुमार, सोनु सिंह, मनीष कुमार, हर्ष कुमार, प्रमोद कुमार यादव, दयानंद तांती, अनिल कुमार सिंह, विपिन कुमार यादव तथा राहुल कुमार को नगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया़ वही सचिन कुमार दास को उच्च विद्यालय प्रमुख तथा विकास कुमार दास को उप प्रमुख बनाया गया़