खैरा : डॉक्टर की लापरवाही से रविवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक घायल महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव के स्व डोमन रविदास की पत्नी जीरिया देवी (80 वर्षीय) रविवार को खैरा-बड़ीबाग व गोपालपुर के समीप सड़क किनारे खड़ी जीरिया देवी को बड़ीबाग की ओर से आ रही तेज गति से टैंपू ने ठोकर मार दिया.
जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. स्थानीय ग्रामीण एवं उनके परिजन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया था. लेकिन सुबह रविवार एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे. बेहतर इलाज नहीं होने से जीरिया देवी की मौत हो गयी. मृतक के पोतहू मालती देवी,पोता विनय कुमार बताया कि अपनी दादी और सास का इलाज करने में कोई डॉक्टर नहीं था.
एक घंटे तक दर्द में कराह रही थी और इस दुनिया से विदा हो गयी. इस बाबत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी टीएन प्रसाद से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले की जांच की जायेगी और कार्रवाई की जायेगी.